हादसा …तेज रफ्तार बस पेड से जा टकराई..ओवर लोड बनी मुसीबत..!

सूरजपुर (बिट्टू सिंह राजपूत) अंबिकापुर से वाड्रफनगर सुलसुली जाने वाली छाबड़ा बस करीब 6 बजे सरहरी के पास पेड से जा टकराई.. गनीमत यह रही की किसी तरह का कोई बडा हादसा नही हुआ.. बताया जा रहा है तेज रफ्तार छाबडा बस मे सवारी ओवरलोड भरा हुआ था… जिसके वजह से बस अनियंत्रित होकर सरहरी के घरहरी नाला से लगे पेड़ से जा टकराई… बस मे बैठे यात्री सुरक्षित बताये जा रहे है..

बहरहाल परिवहन विभाग की लापरवाही माने या जानबूझ कर की जा रही अनदेखी की वजह से सरगुजा संभाग में ओवर लोड एक बड़ी समस्या के रूप में सामने है.. एक ओर जहाँ ओवर लोड बसों की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है.. तो वही कई लोग अन्य शहरों की तरह इस क्षेत्र में बस में चढ़ना भी पसंद नहीं करते कारण ओवर लोड ही है.. यहाँ की बसों में पैसेंजर को किसी सामान के जैसे ठूस ठूस कर भरा जाता है.. जाहिर है की समाज के कई लोग इस तरह की यात्रा पसंद नहीं करते और मजबूरन उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए महंगे साधनों का इस्तेमाल करना पड़ता है.. लेकिन परिवहन विभाग को बस चालको की यह मनमानी नहीं दिखती है.. और नतीजन संभाग भर में अगर आप कही बस से जाने की सोच रहे तो दिमाग में सबसे पहले दो सवाल आते है पहला की बस में भीड़ कितनी होगी और दूसरा कही दुर्घटना तो नहीं हो जायेगी..?