इस चुनाव में भी कांग्रेस को झटका.. राम और कृष्णा के बीच हुआ मुकाबला

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति संचालक मंडल का चुनाव 
राजपुर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति संचालक मंडल चुनाव राजपुर में निर्विरोध भाजपा समर्थित 06 सदस्य व कांग्रेस समर्थित 05 सदस्य निर्वाचित हुये थे.  संचालक मंडल के अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस जोड़ तोड़ की राजनीति के तहत अध्यक्ष पद हेतु कृष्णा सिंह ने नामांकन कांग्रेस सदस्यों की उपस्थिति में किया. वही भाजपा समर्थित ईशवर राम ने भाजपा सदस्यों की उपस्थिति में नामांकन दर्ज किया. चुनाव में हुवे मतदान में ईशवर राम को 07 मत प्राप्त हुआ और कृष्णा राम को 03 मत प्राप्त हुआ. भाजपा समर्थित ईश्वर राम ने 4 मतों से जीत दर्ज की !
जयचंद की भूमिका में कांग्रेस समर्थित दो सदस्य नजर आये 
वही कांग्रेस समर्थित सदस्य कैलाश भगत नामांकन को दौरान उपस्थित थे. लेकिन मतदान के दौरान वो अनुपस्थित रहे. जबकि कैलाश भगत सामरी विधायक डॉ प्रीतम राम के साले है वही चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस समर्थित सदस्य जय प्रकाश तिर्की जो पूर्व में जनपद सदस्य व कांग्रेस पार्टी में सक्रिय कार्यक्रता के रूप में जाने जाते थे. उन्होंने परिणाम के बाद भाजपा का दामन थामा ! वही भाजपा समर्थित कार्यकारणी में कैलाश भगत को उपभोक्ता भंडार का प्रतिनिधि व जय प्रकाश तिर्की को कृभको का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया जय प्रकाश ने कांग्रेस छोड़ने का कारण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व विधायक का द्वारा लगातार उपेक्षित किया जाना कारण बताया है !