हाथियों का आतंक जारी PM आवास तोड़ा फिर चट कर गए धान..!

@purandevangan
राजपुर वन परिक्षेत्र के धंधापुर बिट के ग्राम खोडरो में बुधवार की सुबह एक जंगली हाथी ने एक निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास को क्षति पहुंचाते हुए घर के अंदर रखे धान को चट कर गया। एक माह पूर्व क्षेत्र में बड़ी संख्या में पहुंचे हाथियो के दल ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई थी।जिसके बाद बीते कुछ दिनों से हाथियो के आतंक से लोगो ने राहत की सांस ली थी। परंतु इकलौता यह जंगली हाथी घूम फिर कर फिर क्षेत्र में तबाही मचा रहा है,जिससे लोग फिर से दहशत में है। बीती रात जंगली हाथी ने खोडरो निवासी रामजन्म पिता सुखराम नगेशिया का एक निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास के सामने का हिस्सा को तोड़ डाला और वहाँ रखे चार बोरी धान को चट कर गया। इधर हाथियो की धमक से ग्रामीणों में फिर दहशत का माहौल है लोग डरे सहमे रतजगा करने को विवश है।
गौरतलब है कि एक माह पूर्व जंगली हाथियों ने क्षेत्र में पहुंचकर काफी तबाही मचाया था।हाथियों ने फ़सलो को नुकसान पहुंचाने के साथ साथ कई लोगो की जाने भी ली थी।लगभग आधे सैकड़ा से भी अधिक हाथियों को विभाग बमुश्किल यहाँ से भगाने में कामयाब हो पाए थे।बताया जा रहा है कि यह इकलौता जंगली हाथी करीब एक महीने से इसी इलाके में विचरण कर रहा है।दिन में तो उसका पता नही चलता है परंतु रात होते ही हाथी जंगल से बाहर आ जाता है और रात्रि में खेतों के फ़सलो को नुकसान पहुंचाने के साथ साथ घरों को भी क्षति पहुंचा रहा है।हाथी द्वारा ग्राम खोडरो में ग्रामीण के घर को क्षति पहुंचाने की जानकारी लगते ही विभाग के प्रमीट एक्का व साधुशरण ने मौके पर पहुंचकर क्षति का प्रकरण तैयार करने में लगे हैं।