ONGC सर्वे टीम पहुचीं जांजगीर चांपा.. मंहत गाँव में गैस व तेल मिलने के संकेत..!

@Sanjayyadav

2 डी सर्वे के बाद 3 डी सर्वे मे होगा फाइनल रिपोर्ट तैयार

जांजगीर चांपा  देश को नेचुरल गैस और तेल के लिए आत्म निर्भर बनाने के लिए ओएनजीसी देश के अलग-अलग राज्यों में सर्वे का काम कर रही है। ओएनजीसी ने इसके लिए बकायदा छत्तीसगढ़ राज्य के कई जिले में सर्वे कर भी लिया है। कंपनी के इंजीनियर जांजगीर जिले के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत महंत गांव में कई दिन तक डेरा डाले रहे और कई हजार एकड़ क्षेत्रफल में सर्वे कर अलग-अलग मशीन से बोर कर तेल और गैस का पता लगाने की कोशिशि किया है। जिले के महंत गांव में ओएनजीसी कंपनी की ओर से 2 डी भुंकपीय सर्वे का काम कराया जा रहा जहां जिले के मंहत,भडेशर,खोखरा,पामगढ. के आलावा बलौदा बाजार,बिलासपुर जिले में बड़ी -बड़ी व्यर्बेटर की मशाीन लगा कर गैस व कच्चे तेल के संकेत मिलने पर सर्वे का काम कराया जा रहा है। आपको बता दे 2016 मंे जांजगीर चांपा जिले मेें हवाई सर्वेक्षण के बाद तैयार रिपोर्ट आधार पर गैस व तेल उपलब्ध होने की संभावना जताई गई थी। मशीनो से खडडे खोद कर लेंजर से डाटा तैयार किया जाता है। जिस जगह मंे तेल के संकेत मिलत है। वहा लेेंजर से ब्लास्ट किया जाता हैं . कौजुहल की विषय बने ओएनजीसी की मशीन बेस लाइन डाटा तैयार करने मे जुटी है। जांजगीर चांपा जिले में सर्वे में तेल की उपलब्धता होने की संभावना के आधार पर कीमती उर्जा के स्रोत को बजाने में जुटी है। वहीं कंपनी के अनुसार अभी इन क्षेत्र मे 2 डी सर्वे का डाटा का रिर्पोट तैयार कर ओएनजीसी को भेजी जायेगी । फिर आने वाले समय में 3डी व 4 डी सर्वेक्षण का काम इन क्षेत्रों में किया जायेगा। फिलहाल अभी के सर्वे में अच्ची डाटा रिकार्ड मिले है। और आने वाले समय इन क्षेत्रो मे कच्चे तेल मिलने की संभावना हो सकती है।

VID20180131102514 0001

दौपदी राठोैर, सरपंच ग्राम पचायत महंत 

गांव मे मेरे से अनुमति लेने आये थे ,ओएनजीसी की टीम मशीन लगाकर खेत में गैस व तेल मिलने के संभावना के आधार पर सर्वे की हैं।