बिना सूचना के कार्यालय से बाहर गए तो अब कर्मचारियों व अधिकारियों की खैर नही….अवकाश पर कलेक्टर ने लगाया प्रतिबंध…..

????????????????????????????????????

जांजगीर-चांपा। आगामी 02 जुलाई से प्रारंभ होने वाले विधानसभा मानसून सत्र को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर नीरज बनसोड़ ने विधानसभा सत्र के अवसान तक जिले के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर ने कहा कि कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों का कोई अवकाश स्वीकृत नहीं करेंगे। अवकाश की नितांत आवश्यकता होने पर कलेक्टर द्वारा ही अवकाश स्वीकृत किये जाएंगे। सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपने निर्धारित मुख्यालय में ही रहने तथा अपने मोबाइल नंबर पर उपलब्ध रहने के निर्देश दिए।