संसदीय सचिवों के भाग्य का फैसला आज टला.. कल फिर होगी सुनवाई..!

@Krishnmohan

बिलासपुर संसदीय सचिव मामले में सुनवाई आज भी अधूरी रही। कल भी जारी रहेगी मामले में सुनवाई.. आज 2 घण्टे चली बहस.. जिसके बाद इस मामले की सुनवाई कल तक के लिए टाल दी गई है.. गौरतलब है की दिल्ली में लाभ के दो पदों में रहने की वजह से आम आदमी पार्टी के विधायकों पर गाज गिरी थी जिसके बाद छत्तीसगढ़ में भी लोगो की नजर हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है.. लेकिन आज फिर संसदीय सचिवों के मामले में कोई फैसला नही आ सका है.. आपको बतादें की अजीत जोगी का जाती और संसदीय सचिवों का मामले की सुनवाई एक ही बेंच में होनी थी.. जिसमे जोगी के जाती मामले में तो फैसला आ गया लेकिन छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिवों की के भविष्य का फैसला संभवतः कल ह्यो पायेगा.. दरअसल मो. अकबर और एक एन जी ओ के द्वारा छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिवों के खिलाफ दो अलग अलग मामले में याचिका लगाई गई है।