सूरजपुर पुलिस डायरी

सूरजपुर

समीपस्थ मनेन्द्रगढ़ रोड़ सूरजपुर स्थित षिव शक्ति ज्वेलर्स दुकान से किसी अज्ञात चोर ने 2 नग चांदी का ताबिज चोरी कर लिया। कुंजबिहारी गुप्ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्व धारा 380 के तहत् मामला पंजीबद्व किया है।

भटगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पोड़ी निवासी 38 वर्षीय समपूरन राम पिता बुलचू राम कंवर की बिजली करंट लगने से मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

जयनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम राजकिषोरनगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री हेतु रखे पाये जाने पर पुलिस ने उसके पास से 4 लीटर महुआ शराब जप्त कर उसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम राजकिषोरनगर निवासी चन्दरलाल राजवाड़े ने अपने पास अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री हेतु रखा है। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उसके पास से 4 लीटर महुआ शराब अवैध रूप से रखे पाये जाने पर जप्त कर उसके विरूद्ध धारा 34(1)क आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

जयनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ठाकुरपुर निवासी एक महिला द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री हेतु रखे पाये जाने पर पुलिस ने उसके पास से 3 लीटर महुआ शराब जप्त कर उसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम ठाकुरपुर निवासी चन्दरमनि देवा ने अपने पास अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री हेतु रखा है। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उसके पास से 3 लीटर महुआ शराब अवैध रूप से रखे पाये जाने पर जप्त कर उसके विरूद्ध धारा 34(1)क आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रघुनाथपुर निवासी एक 16 वर्षीय बालिका को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम रघुनाथपुर निवासी 16 वर्षीय बालिका को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 363, 366, 3, 4 लैंिगक अपराधों में बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत् मामला पंजीबद्ध किया है।

प्रतापपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री हेतु रखे पाये जाने पर पुलिस ने उसके पास से 2 लीटर महुआ शराब जप्त कर उसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बरबसपुर निवासी राजेन्द्र बरगाह ने अपने पास अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री हेतु रखा है। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उसके पास से 2 लीटर महुआ शराब अवैध रूप से रखे पाये जाने पर जप्त कर उसके विरूद्ध धारा 34(1)क आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

विश्रामपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम षिवनंदनपुर निवासी कुलदीप सिंह गत् दिवस एफसीआई गोदाम के सामने अवराडुग्गू रेलवे स्टेषन के पास स्वयं की गाड़ी से गिरने से उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।