सरगुजा जिले में 687 बेरोजगारों को मिली शासकीय नौकरी 

अम्बिकापुर

आदिवासी बाहुल्य सरगुजा जिले के स्थानीय युवक-युवतियों को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर स्थानीय स्तर पर ही भर्ती करने के राज्य शासन के निर्णय से पिछले 4 वर्षो में सरगुजा जिले के 687 युवक-युवतियों को शासकीय सेवा प्राप्त करने का मौका मिला है। इनमें से तृतीय वर्ग के पदों पर 447 लोगों को तथा चतुर्थ वर्ग के पदों पर 240 लोगों को शासकीय नौकरी मिली है।

राज्य शासन द्वारा बस्तर एवं सरगुजा संभाग के सभी जिलों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर स्थानीय युवक-युवतियों को भर्ती करने के लिए वर्ष 2012 से 2016 तक अभियान चलाये गये। इस अभियान से सैकड़ों युवक-युवतियों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। इन बेरोजगार युवक-युवतियों को स्थानीय स्तर पर ही शासकीय नौकरी मिल गई है जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो गया है। इस अभियान के तहत सरगुजा जिले में 687 युवक-युवतियों की भर्ती तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों पर की गई है। स्थानीय युवक-युवतियों को तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों पर भर्ती करने के लिए वर्ष 2012 से दिसम्बर 2016 तक चलाये गये अभियान के तहत सरगुजा जिले में 687 लोगों को शासकीय नौकरी मिली है। इनमें चतुर्थ श्रेणी के पदों पर 240 लोगों को और तृतीय श्रेणी के पदां पर 447 लोगों को शासकीय नौकरी मिली है।