शिक्षक संघ नें जिला शिक्षा अधिकारी से की मुलाकात

बलरामपुर-रामानुजगंज

छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ रामचन्द्रपुर के ब्लाक अध्यक्ष मणिप्रसाद यादव के नेतृत्व मे कई मांगो व शिकायतों को लेकर आज जिला शिक्षा अधिकारी से मिला । संघ का कहना था कि आबंटन होने के पश्चात आॅन लाईन डाटा एंन्ट्री नहीे हो पाने के कारण शिक्षको का वेतन नहीं मिलने से सभी शिक्षक परेशान है। सीपीएफ कटौती तो हो रही है परन्तु सम्बंधित के खाते में अंश दायी पेंन्सन जमा नहीं हो पा रहा है। लंबित वेतन में अन्तर की राशि एवं एरियश के भुगतान को लेकर संघ ने अधिकारी से तत्काल समस्या का निराकरण करने की मांग की । जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि लंबित प्रकरण को विकासखंड़ शिक्षा अधिकारी एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायज रामचन्द्रपुर से बात कर तत्काल समस्या का निराकरण करेंगे । शीघ्र ही समस्या दूर कर ईपेमेन्ट के माध्यम से दशहरा अवकाश के पहले सभी शिक्षको को वेतन मिल जायेगा । संघ की ओर से चन्द्रदीप यादव , सुखदेव यादव , विशाल दत्त चैबे , अत्ताउल्लाह खान , पिटर राम , राम कुमार सिंह, राजेन्द्र यादव , सहित अन्य शिक्षाकर्मी उपस्थित थे ।