शासकीय प्रायोगिक बालक प्राथमिक शाला केदारपुर में 15 अक्टूबर को हाथ धुलाई

80 छात्रों को हाथ धुलाई की सीख दी गई
अम्बिकापुर 16 अक्टूबर 2014
शासकीय प्रायोगिक बालक प्राथमिक शाला केदारपुर में 15 अक्टूबर को पार्षद श्री मदन जायसवाल एवं गणमान्य नागरिक श्री गोपालसेन की उपस्थिति में विश्व हाथ धुलाई का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संस्था के प्रधानपाठक श्री राकेश सिंह ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। बच्चों को प्रतिदिन साबुन या राख से हाथ धोकर ही भोजन करने की अपील की। शौच करने के बाद हाथ धोना अत्यंत आवश्यक है। प्रधान पाठक ने स्वच्छता के महत्व को प्रमुखता से समझा और कहा कि स्वच्छ शरीर में स्वस्थ्य मन का निवास करता है।