शराब माफिया के गुर्गे गिरफ्तार …. VIP गाडी मे कर रहे थे अवैध शराब की तस्करी

SURAJPUR POLICE
SURAJPUR POLICE

सूरजपुर

 

  • 8 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब जप्त,,
  • विश्रामपुर पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार…

गत् रात्रि में थाना प्रभारी विश्रामपुर को मुखबीर से सूचना मिली की एक वाहन में कुछ लोग अवैध रूप से शराब परिवहन कर बेचने हेतु कोरिया जिला से विश्रामपुर की ओर जा रहे है। टीआई अनूप एक्का के द्वारा सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय को अवगत कराया जिस पर एसपी श्री पाण्डेय के द्वारा आने जाने वाले वाहनों की संघन चेकिंग सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा के नेतृत्व में करने हेतु निर्देषित किया। रात्रि में आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग कराई जा रही थी तभी रात्रि करीब 11.30 बजे कोरिया तरफ से विश्रामपुर की ओर आ रही एक स्कापिर्यो वाहन जिसका टेम्प्रेरी नंबर सीजी 15 टीसी 0258, टीओ 264 को पुलिस द्वारा रोकवाये जाने पर नहीं रूकते हुये भागने लगा जिसे पुलिस द्वारा पीछा कर रूकवाया गया।

उक्त स्कार्पियों वाहन की चेकिंग पर अंग्रेजी व देषी शराब 18 पेटी जिसमें 3 पेटी देषी मदिरा मसाला, 3 पेटी 8 पीएम, 1 पेटी आर.एस., 1 पेटी आईबी, 10 पेटी किंग स्टार विस्की जिसकी कीमत करीब 60 हजार रूपये का पाया गया जिस पर वाहन में बैठे चार व्यक्ति स्कापियों के मालिक व वाहन डाईवर ग्राम डोमनहील चिरमिरी निवासी संतोष सिंह, चरचा कोरिया निवासी संतोष सिंह, केतका रोड़ नेहरू पार्क सूरजपुर निवासी संतोष जायसवाल, बौरीपारा अम्बिकापुर निवासी श्रीकान्त कुमार सिंह से उक्त अंग्रेजी व देषी शराब परिवहन करने, बेचने एवं शराब रखने के संबंध में दस्तावेज की मांग की गई जिस पर उनके द्वारा कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया।

अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुये पाये जाने पर चारों के विरूद्व थाना विश्रामपुर में अपराध क्र. 160/14 धारा 36(1)(2) आबकारी एक्ट के तहत् चारों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा, थाना प्रभारी विश्रामपुर अनूप एक्का, एएसआई रामनगीना यादव, आरक्षक अजय प्रताप सिंह, चन्द्रप्रकाष पाल एवं जयप्रकाष तिवारी सक्रिय रहे।