चोरी के प्रकरण की खात्मा रिपोर्ट के बाद डायरी खोलकर मामले का खुलासा..

SURAJPUR-BHATGAON-POLICE
SURAJPUR-BHATGAON-POLICE

सूरजपुर

गत् 12 जनवरी को प्रार्थी विकास अग्रवाल पिता उमेष अग्रवाल उम्र 22 साल निवासी सलका थाना भटगांव में 11-12 बजे के दरम्यानी रात अज्ञात चोरो के द्वारा प्रार्थी के मोबाईल दुकान का ताला तोडकर 03 नग मोबाईल फोन सैमसंग कंपनी, पेन ड्राईव, मेमोरी कार्ड वगैरह कीमती 14250 रू. का सामान चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराये जाने पर थाना भटगांव में अपराध क्रमांक 07/14 धारा 457, 380 भादवि के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की गई परन्तु विवेचना से अज्ञात चोरो का पता नहीं चलने से मामले में खात्मा चाक कर दिया गया था।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के द्वारा थाना प्रभारी भटगांव प्रदुम्मन तिवारी को प्रकरण में गये खात्मा डायरी को खोलकर नये सिरे से बारीकी से विवेचना कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देष दिये जाने पर एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर के कुषल मार्गदर्षन में साईबर सेल सूरजपुर से चोरी हुये मोबाईल की जानकारी निकलवाकर थाना प्रभारी प्रदुम्मन तिवारी अपने टीम एएसआई अष्विनी पाण्डेय, आरक्षक अषोक कनौजिया, अखिलेष पाण्डेय, सुषील मिश्रा, रजनीष पटेल के द्वारा पतासाजी कर प्रकरण में चोरी हुये सैमसंग कंपनी के 03 नग मोबाईल सेट सलका षा0हा0से0 स्कूल के एक षिक्षक के नाबालिग पुत्र से चोरी के 02 मोबाईल सेट एवं मेमोरी कार्ड बरामद कर जप्त किया गया तथा अपचारी बालक के द्वारा चोरी किया गया 01 मोबाईल सेट ज्ञानेन्द्र कुषवाहा पिता बालम राम उम्र 26 साल निवासी कोटिया थाना झिलमिली के पास 5000 हजार रूपये में बिक्री किया गया मोबाईल सेट बरामद किया गया कुल 17000 हजार कीमती का जप्त किया गया जाकर दोनो अपचारी बालक आरोपी को प्रकरण में धारा 411 भादवि जोडी जाकर गिरफ्तार किया। अपचारी बालको को माननीय किषोर बोर्ड न्यायालय अम्बिकापुर एवं मोबाईल खरीदने वाले आरोपी को माननीय न्यायालय सूरजपुर न्यायिक रिमाण्ड हेतु भेजा गया है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व सलका अधिना के बालक हा0से0 स्कूल से चोरी हुये दो कम्प्युटर सिस्टम तथा जरही बनारस रोड में स्थित मुस्कान कम्प्युटर दुकान में चोरी हुये मोबाईल सेटो की चोरी का पर्दाफाष करते हुये भटगांव पुलिस ने सक्रियता से कार्यवाही कर अपराधियों को जेल पहुंचाने में सफलता अर्जित की है।