विवेकानंद जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन

रामानुजगंज

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर नगर में विवेकानंद स्टडी सर्कल के द्वारा चाईल्ड एजुकेशन एकेडमी के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद ऐतिहासिक शिकागो व्याखान भारत पाकिस्तान युद्ध की 85 वर्षगांठ व परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद की शहादत की पावन स्मृति में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्किल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियो , पत्रकार व नगर के प्रबुधजनों ने सक्रिय सहभागिता दिखाते हुए उत्साहवर्धन किया । इस दौरान बच्चो द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत व नृत्य ने सबका मन मोह लिया । डा. अखिलेश द्विवेदी द्वारा इस दौरान ओजस्वी व्याख्यान ने सबका दिल छू लिया । सहायक कमांडेंड श्री सांडिल्य ने भारत पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सेना के पराक्रम परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद द्वारा अजय व अमिट समझे जाने वाले पाकिस्तानी टेंको के परखंचे उडाने की बात बताई । कार्यक्रम का मुख्यअतिथि जलसंसाधन एवं सिंचाई विभाग के ईई श्री अग्रवाल ने कहा स्वामी विेवेकानंद ने अपने शिकागो व्याख्यान से विश्व पटल पर भारत का मान बढ़या तथा नर सेवा नारायण सेवा का मंत्र दिया । कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष्ज्ञ संजय गुप्ता , स्टडी सर्कल के पूर्व नगर उपाध्यक्ष शैलेष गुप्ता , कमाल अहमद ने अपने व्यत्कतव्य रखे कार्यक्रम में चाईल्ड एजुकेशन एकेडमी के संचालक मोहम्मद सलीम खान, आनंद चैबे , मनटू ठाकुर , मनोज गुप्ता , करूणा निधि ,विकास दुबे सहित अन्य लोगो ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम में छा़त्र – छात्राओ को सम्मानित किया गया ।