वाहन की ठोकर से ही हई थी बच्चे की मौत

एक दिन पहले जिला अस्पताल से शव लेकर भागने का मामला

अम्बिकापुर 

दो दिन पहले कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र ग्राम खिट्टी से गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाए गए बच्चे की मौत की वजह आखिर वाहन की ठोकर लगने से ही निकली । पोस्टमार्टम में यह सामने आया है कि ठोकर लगने से उसका लीवर फट गया था , जिससे उसकी मौत हुई । ज्ञात हो कि दो दिन पहले गंभीर हालत में लाये गये एक बच्चे को डाक्टर ने लाते ही मृत घोषित कर दिया था। चिकित्सक जैसे ही बच्चे को देखकर ड्यूटी कक्ष में गये वैसे ही परिजन मृत बच्चे को लेकर वहां से फरार हो गये थे ।संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बच्चे की मौत को लेकर चिकित्सक की सूचना पर नशें में धुत तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया था। उनके द्वारा मृत बच्चे को लेकर गये परिजनों को वापस अस्पताल बुलाया गया । बच्चे की मौत को लेकर सभी का बयान अलग -अलग  लिया था । सभी बच्चे की मौत की वजह छुपाने मे लगे हुए थे ।

जानकारी के अनुसार कोरबा जिला के बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम खिट्टी निवासी आदित्य पाल सिंह के घर उसके रिश्तेदार महेन्द्रा मैक्स वाहन में आए थे । बताया जा रहा है कि आदित्य पाल का ढ़ाई वर्ष का पुत्र कृष्ण माधो खेलते -खेलते गाडी से टकरा गया । गंभीर हालत में उसे शराब के नशें में धुत रिश्तेदार उसकी मां चन्दा , दादी भगवती , चाची प्रेमलता व चाचा गनराज सिंह के साथ लेकर उदयपुर पहंुचे  थे जहां से बच्चें को तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया गया था।  जहां जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया । बच्चे की संदिग्ध मौत को लेकर उठ रहे सवाल से घबराये परिजन वहां से भाग खडे़ हुए थे । सूचना पर पहंुचे कोतवाली प्रभारी पुपलेश कुमार ने तीन लोगों को पकड़ उनसे पूछताछ की । मामला संदिग्ध पाते हुए उन्होेंने तत्काल मृत बच्चे को लेकर उनके परिजनों को वापस बुलवाया था। आज पोस्टमार्टम में बच्चे की मौत उसका लीवर फटने के कारण होना बताया गया है।