अधिकारियों से सेटिंग के कारण छात्रावासों की हालत है खराब : अमिता गुप्ता

अंबिकापुर निलय त्रिपाठी- जिले के बतौली जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष अमिता गुप्ता के व्दारा बतौली के  प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावासो का औचक निरीक्षण किया गया.. निरीक्षण के दौरान हास्टल अधिक्षिका की बङी लापरवाही सामने आई.. छात्राओं से पूछने पर छात्राओं ने कहा कि स्वादायुक्त भोजन नहीं मिलता है और ना ही भोजन समय पर दिया जाता है,  कई बार तो खाना भी नहीं मिलता, घण्टो भूखे रहना पड़ता है, महीनों से बाथरूम में बिजली नहीं है, न ही तेल और साबुन है.. बतौली में गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार से सप्ताह भर का सब्जी खरीद कर लाया जाता है और वही बासी सब्जी सप्ताह भर बना – बना कर  खिलाया जाता है, छात्राओं ने कहा कि आये दिन भोजन में भाटा की सब्जी दी जाती है,जिससे कई छात्राओं के मुंह मे छाला व इंफेक्शन हो गया है..

बतौली जनपद की उपाध्यक्ष अमिता गुप्ता ने बताया कि बतौली विकासखण्ड के लगभग सभी बालक-बालिका छात्रावासो की स्थिति ऐसी ही है। जहां खाना व अन्य जरूरत के सामान छात्र-छात्राओं को नहीं मिलता, अमिता गुप्ता ने कहा कि पूर्व में भी मेरे द्वारा छात्रावास का निरीक्षण किया गया था जिसमे कमी पाई गई थी, लेकिन इसकी शिकायत के बाद भी ऊपर बैठे अधिकारी के सेटिंग की वजह से कार्यवाही नहीं हो पाती है और यही कारण है कि हॉस्टल अधीक्षिका व बालक छात्रावास के अधीक्षक अपनी मनमानी करते है। कई छात्रावास में तो अधीक्षक व अधिक्षिका सप्ताह में एक या दो दिन ही रात को रुकते है.. अधीक्षिका से बात करने के लिए अमिता गुप्ता के व्दारा फोन भी लगाया गया लेकिन उनके फोन का कोई जवाब नहीं मिला.. फिलहाल छात्रावास की बदहाली की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही जा रही है..