सर्द हवाओं से ठिठुरा सरगुजा : पूरे दिन कोहरे जैसा वातावरण : आधे घंटे तक चली बूंदा बांदी

 

अम्बिकापुर

जिले में इन दिनों शीतलहर के हालात बन गए है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटोे के दौरान मांैसम के शुष्क बने रहने और तापमान में एक दो डिग्री की और गिरावट आने की संभावना जताई है। आज शहर सहित जिले के कई क्षेत्रों में आधे घंटे से ज्यादा बूंदा बांदी हुई। पूरे दिन कोहरे जैसा वातावरण बना रहा । मैनपाट क्षेत्र में काफी घना कोहरा देखा गया । आज दिनभर बादल छाये रहने से सूर्यदेवता के दर्शन तक नहीं हो सके । बादलों के छटने पर तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। उत्तरी सर्द हवाओं के असर से सरगुजा संभाग में कडाके की ठंड़ पडने लगी है। दिन में भी लोगों को गर्म कपडों में घर से बाहर निकलना पड़ रहा है। हाड़कंपकपा देने वाली ठंड़ से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है। अम्बिकापुर में तापमान जहां 4.9 तक पहंुच गया है। वहीं मैनपाट जैसे पठारी इलाके में तापमान गिरकर 3 डिग्री तक पहंुच गया है। मैनपाट में सुबह सुबह पाले की चादर बिछी दिखने लगी है। वहीं आज मैनपाट में पूरे दिन घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट के अनुसार जिले में इस समय आ रही उत्तर पूर्वी हवाओं के असर से तापमान में अचानक गिरावट आई है।
समाचार क्रमांक 07