राशन दुकानों की संख्या नही बता पाए चिन्तामणी.. तो PCC चीफ ने दे दी नसीहत!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को उस वक्त गुस्सा आ गया जब वे उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा प्रवास पर थे..और उन्होंने आज वे बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में कांग्रेस पदाधिकारीयो की बैठक ले रहे थे..और देखते ही देखते मोहन मरकाम को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने कार्यकर्ताओ को नसीहत तक दे दी..की वे तैयारी के साथ ही बैठक में आये..

दरअसल आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सामरी विधायक चिन्तामणी महाराज से एक सवाल मंच से पूछा था..की उनके क्षेत्र में कितने राशन दुकान है..मगर विधायक यह बताने में असमर्थ रहे और उन्हें फिर फटकार मिली..

इसके अलावा मोहन मरकाम ने कड़े शब्दों में कहा कि जो संगठन के लिए काम करेगा उसे तवज्जो मिलेगा ..और जो कार्यकर्ता नही कर पायेगा..उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा..

बता दे की लोकसभा में करारी हार के बाद कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सख्त है..यही वजह है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारी अभी से शुरू कर दी है..और वे समूचे प्रदेश के दौरे पर निकले है..