रावण दहन के कार्यक्रम में उमडा जनसैलाब

श्री राम मंदिर से गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा

अम्बिकापुर

जोरदार अतिशबाजी के साथ गुरूवार की देर शाम नगर के पीजी काॅलेज मैदान में रावण ,मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया गया । इस दौरान रावण दहन देखने मैदान में लोगो का अपार जनसमूह उमड़ पडा था । राम लक्ष्मण के प्रतीक स्वरूप बच्चों ने अग्निबाड़ चलाकर रावण , मेघनाथ व कुंभेकर्ण की पुतले का दहन किया । उमंग और उल्लास के साथ असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक रावण का पुतला दहन कर लोगों ने एक दूसरे को बधाईयां दी ।

विजयादशमी पर्व पर सरगुजा सेवा समिति , नागरिक समिति एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले रावण दहन उत्सव को लेकर दोपहर बाद से ही शहर मे उल्लास का वातावरण था । दोपहर में श्री राम मंदिर से आयोजन समिति द्वारा बाजे गाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा का जगह -ज्रगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । शोभायात्रा शाम 6 बजे के लगभग पीजी काॅलेज मैदान पहुंची । शोभायात्रा के पहुंचने से पहले ही पीजी काॅलेज मैदान लोगो से पूरी तरह भर चुका था । मैदान मेेे उमडे़ जनसैलाब के बीच राम , लक्ष्मण  और हनुमान को विशाल मंच पर लाया गया । rawan dahan ambikapur

समारोह के मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद कमलभान सिंह ने लोेगो को विजयादशमी पर्व की बधाई देते हुए अपने अंदर छिपे रावण का दहन करने का आहवान किया । समारोह में विशिष्ट अतिथि विधायक अमरजीत भगत , महापौर डा. अजय तिर्की , हस्तकला में एवं शिल्प निगम के पूर्व अध्यक्ष मेजर अलिन सिंह , निगम के नेता प्रतिपक्ष सफी अहमद , नगररिय प्रशासन विभाग के संचालक डा. रोहित यादव , सरगुजा कमीशनर टीसी महावर , कलेक्टर ऋतु सैन , सरगुजा सेवा समिति की अध्यक्ष रजनी रविशंकर त्रिपाठी , नागरिक समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल , सहित राम चन्द्र स्वर्णकार , ललन प्रताप सिंह , आलाके दुबे , अखिलेश सोनी , विवेक दुबे , मुकेश  तिवारी , शकुंतला पाण्डेय तथा समिति इससे जुडे पदाधिकारियों ने राम का राज तिलक किया । जागरण मंच के कलाकारों के द्वारा भजनों की प्रस्तुती की गई। लगभग 1 घंटे तक पीजी काॅलेज मैदान में भव्य अतिशबाजी की गई। लोगो की निगाह आसमान की ओर रंग बिरंगे पटाखों को देखने मे लगी थी । पीजी काॅलेज मैदान में रावण दहन कार्यक्रम सम्पन्न होते ही आस पास की सड़को पर घंटो जाम लगा रहा । उस मार्ग पर आवागमन जारी रखने पुलिस व यातायात के जवान मुस्तैदी से जुटे रहे । आयोजन व्यवस्था में पुलिस अधीक्षक आर.एस. नायक के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदब्रत सिरमौर , सीएसपी जितेन्द्र शुक्ला के साथ गांधीनगर , कोतवाली व यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के साथ आयोजन समिति सदस्य सक्रिय रहे । समारोह में आयोजन समिति द्वारा वरिष्ट नागरिक सम्मान से डा़़ समशुदोहा रामचन्द्र स्वर्णकार और वेदप्रकाश अग्रवाल को नवाजा गया ।