राज्य सरकार ने महावर फार्मा की सभी दवाओं के विक्रय और वितरण पर लगाया प्रतिबंध

रायपुर, 14 नवम्बर 2014

राज्य सरकार के खाद्य और औषधि प्रशासन ने मेसर्स महावर फार्मा प्राईवेट लिमिटेड खम्हारडीह रायपुर द्वारा निर्मित सभी प्रकार की औषधियों के विक्रय और वितरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर जिले में नसबंदी ऑपरेशन शिविर के दौरान उपयोग में लायी गई औषधियों की गुणवत्ता संदिग्ध होने के कारण उनकी जांच के लिए नमूना केन्द्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला कोलकाता भेजा गया है, जिसमें मेसर्स महावर फार्मा प्राइवेट लिमिटेड खम्हारडीह रायपुर द्वारा निर्मित औषधि टेबलेट सिप्रोसीन 500 एम.जी. भी है। उपरोक्त औषधि हानिकारक होने की आशंका को देखते हुए महावर फार्मा प्राईवेट लिमिटेड खम्हारडीह रायपुर द्वारा निर्मित सभी प्रकार की औषधियों के विक्रय और वितरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे मेसर्स महावर फार्मा प्राईवेट लिमिटेड खम्हारडीह रायपुर द्वारा निर्मित दवाइयों का ना तो खरीदी करे और ना ही उसका उपयोग करें।