प्रदेश की मानस मंडलियों को प्रोत्साहित करने के लिए.. सीएम ने मंडलियों के पंजीयन और वाद्य यंत्र के लिए अनुदान की कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश!

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के पारम्परिक मानस मंडलियों को प्रोत्साहित करेगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के मानस मंडलियों के पंजीयन और उन्हें वाद्य यंत्र आदि के लिए अनुदान दिए जाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश मुख्य सचिव को दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मानस मंडलियों की परंपरा है. हमारी संस्कृति के निर्माण में मानस मंडलियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. इन मंडलियों के माध्यम से गीत संगीत की परंपरा का निर्वाह तो हुआ ही साथ ही आपसी सौहार्द, भाईचारा, नैतिकता और सदाचार विकसित करने में भी इनका योगदान रहता है.

ग्रामीण जीवन के कई सामुदायिक कार्य और सार्वजनिक हित के निर्णय इन मंडलियों के माध्यम से सहज हो जाते हैं. ऐसी मानस मंडलियां पूरे प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में भी हैं, जहां पीढ़ियों से मंडलियां निरंतर संचालित हैं. ऐसी मंडलियों का पंजीयन और इनको वाद्य यंत्र आदि के लिए अनुदान दिए जाने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.