यहाँ नहीं हो सकेगी शिक्षाकर्मियों पर कार्यवाही… प्रस्ताव हुआ पारित…

Edited by -KrishnMohanKumar

जांजगीर चांपा (संजय यादव) जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में आज शिक्षाकर्मीयों के समर्थन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि शिक्षाकर्मीयों पर किसी भी प्रकार की निलंबन की कार्यवाही न की जाये। शिक्षाकर्मी अपनी मांग को लेकर आज भी छठवां दिन भी डटे रहे, छ.ग. सरकार को संदबुद्वि के लिए धरना स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ कर अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

वही आगे मांग पूरी नही होने पर सहपरिवार धरना में शामिल होने की बात कह रहे हैै। जिला पंचायत जांजगीर चांपा के कार्यालय में आज जिला पंचायत सीईओ अजित वसंत की उपस्थिति में अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने एक सुर में प्रस्ताव पारित कर शिक्षाकर्मीयों को अपना समर्थन दिया। वही एक दिन पहले ही जिला पंचायत सीईओं ने परीक्षा अवधि शिक्षाकर्मीयों को काम पर वापस लौटने का आदेश जारी किया था। लेकिन हडताली शिक्षाकर्मीयों ने आक्रोश मे आकर ओदश की प्रतियां जला कर जिला प्रशासन का आदेश का विरोध किया। वही आज दिन पर धरना स्थल शिक्षाकर्मी अपनी मांग को लेकर बैठे रहे।