मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खून के दलाल सक्रिय..!

पुलिस ने पैसे की बात कर रहे एक दलाल को पकड़ा

अम्बिकापुर

जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज में खून के दलालों की सक्रियता खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। हर रोज कोई न कोई मरीज का परिजन इन दलालों के गिरफ्त में आ जाता है। आज भी एक दलाल के द्वारा मरीज के परिजन से पैसे की बात की जा रही थी। इसी दौरान अस्पताल पुलिस सहायता केंद्र के पुलिस ने युवक को पकड़ लिया है। पूछताछ के दौरान दलाल के मंसूबे का खुलासा हुआ। पिछले दो दिनों से अस्पताल में आकर घूम रहे दलाल को पुलिस ने फटकार लगाई और कड़ी हिदायत देकर बाद में छोड़ दिया। जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज में पहले भी खून बेचने वाले को ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. आजाद भगत व पुलिस सहायता केंद्र के कर्मी पकड़ चुके हैं। अभी भी अस्पताल में हर रोज ऐसे दलालों की पैठ बनी हुई है। अस्पताल के वार्डों में घूम-घूमकर ये दलाल किस मरीज को खून की जरूरत है उसका पता लगाते हैं और मरीज के परिजनों से मिलकर हजारों रूपये में खून का सौदा करते हैं। पूर्व में ऐसे कई मामलों का खुलासा हो चुका है। आज पकड़ा गया युवक नशेड़ी प्रवृत्ति का था। ब्लड बैंक के पास मरीज के परिजन से उसने 4 हजार रूपये में सौदा तय किया था। मौके पर पुलिस के आ जाने से दलाल के मंसूबे कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने हिदायत देकर उक्त दलाल को अस्पताल से बाहर निकलवाया।

mamta-singh-singer-add