मुख्य समारोह में गृह मंत्री श्री रामसेवक पैंकरा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

  • जिला  मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
सूरजपुर 26 जनवरी 2015
जिला मुख्यालय सूरजपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक स्टेडियम में 26 जनवरी 2015 को गणतंत्र दिवस मुख्य समारेाह में मुख्य अतिथि छत्तीगसढ़ शासन के गृह,जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैंकरा ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर देश भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।unnamed2
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2015 के मुख्य अतिथि छत्तीगसढ़ शासन के गृह मंत्री श्री रामसेवक पैंकरा ने  प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक सफेद कपोत एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोडेे़े। इसके बाद परेड में शामिल सशस्त्रधारी जवानो ने तीनचक्र में हर्षफायर किया। परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री सतीश कुमार धु्रव  एवं उप कमाण्डर उपनिरीक्षक जान प्रदीप लकड़ा के कमाण्ड पर परेड में शामिल सशस्त्रधारी जवानो एवं छात्र-छात्राओं ने तीनो-तीन में आकर्षक मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रीय ध्वज एवं मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए सलामी मंच से गुजरे। परेड में छ.ग. सशस्त्र पुलिस बल., जिला पुलिस बल पुरूष, जिला महिला पुलिस बल, नगर सेना पुरूष, नगर सेना महिला, एन.सी.सी., नवोदय विद्यालय, स्काउट गाइड, शा.क.उ.मा.विद्यालय के एन.एस.एस., महाविद्यालय एन.एस.एस. के छात्राएं, बालक स्काउट, नवोदय स्काउट, रेड क्रास शामिल थे। परेड समापन के बाद मुख्य अतिथि ने परेड कमाण्डरांे से परिचय प्राप्त किया।
unnamed4गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में 500 स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे वस्त्रो से सुसज्जित सामूहिक व्यायाम प्रदर्षन किये। मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम शा. कन्या. उ.मा.वि. सूरजपुर, गोविन्द सरस्वती हाई स्कूल के छात्र छात्राओं, ग्लोबल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं, मार्डन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं, पण्डित व्ही. एन. मेमोरियल पब्लिक स्कूल, प्री-मैट्रिक छात्रावास, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई, आदिवासी पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास, आदर्ष विद्यापीठ, कस्तुरबा आवासीय विद्यालय, सरस्वती षिषु मंदिर, न्यू पब्लिक स्कूल एवं होलीनुर पब्लिक स्कूल द्वारा राष्ट्रीयता एवं देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत रंगा रंग संास्कृतिक कार्यक्रम नृत्य गान गीत एवं संगीत के साथ प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा नक्सल अभियान में शहिद हुए प्लाटून कमाण्डर के परिवार के पत्नी फुलकेरिया तिग्गा को शाल व श्रीफल भंेट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीगसढ़ शासन के गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्यं यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैंकरा ने नगरपालिका के अग्निषमन दल को उल्लेखनीय कार्य के लिए एवं प्रतिभावान छात्र अनय अग्रवाल कक्षा 10वीं, सत्यम मिश्रा नवोदय के छात्र राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्षनी में प्रथम, षिवम गुप्ता राष्ट्रीय प्रदर्षनी में प्रथम स्थान को, बेहतर शाला संचालन के लिए आषीष कुमार भट्टाचार्य, कमल किषोर पाण्डेय, संजय सिंह, करूणा मिंज, राजपति पण्डो, निर्वाचन कार्य में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मुख्य अतिथि के हाथो प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया unnamed6गया। परेड में आकर्षक मार्च पास्ट के लिए प्रथम पुरस्कार छ.ग. सशस्त्र बल, द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल, तृतीय होमगार्ड पुरूष को एवं जूनियर वर्ग में प्रथम एन.सी.सी., द्वितीय बालक स्काउट के छात्र एवं तृतीय नवोदय स्काउट के छात्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार कस्तुरबा आवासीय विद्यालय सूरजपुर, द्वितीय अंजोर योजना के छात्र-छात्राओं को तथा तृतीय ग्लोबल पब्लिक स्कूल सूरजपुर को
पुरस्कार तथा सात्वना पुरस्कार सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले स्कूलों को भी प्रदान किया गया। सामूहिक पीटी के लिए ग्लोबल पब्लिक स्कूल के छात्रों को षिल्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री जी.आर.चुरेन्द्र, पुलिस अधीक्षक श्री प्रखर पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री एम.एल.घृतलहरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर, एस.डी.एम. जे.आर.भगत एवं नगरपालिका के अध्यक्ष श्री थलेष्वर साहू एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, मीडिया के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाये, छात्र- छात्राएं तथा आम जनता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।