मुख्यमंत्री को जन्म दिन पर बधाई देने उमड़ा जनसैलाब

CM DR RAMAN SINGH BIRTH DAY 15 OCT
CM DR RAMAN SINGH BIRTH DAY 15 OCT

रायपुर 15 अक्टूबर 2014

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह को जन्म दिन की बधाई देने राजधानी रायपुर में आज उनमे निवास परिसर में जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों और आम नागरिकों ने मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनके दीर्घायु की कामना की। डॉ. सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और उनका मुंह मीठा कराया। गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा,कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अमर अग्रवाल और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू सहित लोकसभा सांसद श्री विक्रम उसेण्डी और श्री चन्दूलाल साहू ने मुख्यमंत्री को बधाई दी। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, श्री रामप्रताप सिंह सहित विधायकगण श्री महेश गागड़ा, श्री संतोष बाफना, श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, श्री चुन्नीलाल साहू, श्री संतोष उपाध्याय, श्री रामलाल चौहान, श्री खिलावन साहू सहित पूर्व मंत्री श्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व राज्य मंत्री श्री पूनम चंद्राकर, पूर्व मंत्री श्री कृपाराम साहू, श्री रामविचार नेताम, छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती शताब्दी पाण्डेय, पंडित रविशंकर विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ. एस.एस.पाण्डेय, इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाटिल, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति श्री सच्चिदानंद जोशी, पूर्व विधायक श्री इंदर चोपड़ा, पूर्व विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, नगर निगम रायपुर के पूर्व महापौर श्री सुनील सोनी, नगर निगम रायपुर के सभापति श्री संजय श्रीवास्तव, श्री सच्चिदानंद उपासने, श्री रसिक परमार, पूर्व विधायक श्री ब्रम्हानंद नेताम, पूर्व विधायक श्री भीमा मण्डावी, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, राज्य भण्डार गृह निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री अरविन्द अवस्थी, सूचना आयोग के सदस्य श्री ए.के.सिंह, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के पूर्व अध्यक्ष श्री सुभाष राव, समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती चन्नी वर्मा, बख्शी सृजनपीठ के अध्यक्ष श्री रमेन्द्रनाथ मिश्र, छत्तीसगढ़ हिन्दी ग्रंथ अकादमी के अध्यक्ष श्री रमेश नैयर, कृषक कल्याण परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्री पुरंदर मिश्रा, गौसेवक आयोग के पूर्व सदस्य श्री पुरूषोत्तम गांधी ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री शिवराज सिंह, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री सुनिल कुमार, प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष श्री नारायण सिंह, पूर्व मुख्य सचिव और विकासखण्ड पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष श्री एस.के.मिश्रा, अपर मुख्य सचिव श्री एन.के.असवाल, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन.उपाध्याय, सूचना आयोग के पूर्व आयुक्त श्री एस.के. तिवारी, जनसम्पर्क संचालक श्री रजतकुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी मुलाकात कर बधाई दी।