महिला परिवार परामर्ष केन्द्र सूरजपुर की बैठक में 04 मामलों का निराकरण

सूरजपुर

आज पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के निर्देष पर थाना प्रभारी अजाक तरषीला टोप्पो की अध्यक्षता में महिला परिवार परामर्ष केन्द्र सूरजपुर की बैठक स्थानीय पुलिस कन्ट्रोल रूम में हुई जिसमें पति पत्नी के बीच आपसी विवाद होने के 10 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 04 मामलों में ग्राम दर्रीपारा निवासी सरस्वती राजवाड़े पति हरिषचन्द राजवाड़े, ग्राम पर्री निवासी मंजू पति संजय कुमार हरिजन, मानपुर निवासी दषमत पति सोनसाय साहू एवं ग्राम पण्डरी निवासी ललीता पति ज्योतिष कुमार के बीच आपसी समझौता कराया गया, 02 मामलों में समझौता नहीं हो पाने पर न्यायालय में जाने की समझाईष दी गई तथा 02 मामलों केवल एक पक्ष के उपस्थित होने पर उन्हें अगली तिथि को सुनवाई हेतु बुलाया गया एवं 02 मामलों की सुनवाई नहीं हो पाने पर उन्हें भी अगली तिथि को बुलाया गया। इस प्रकार महिला परिवार परामर्ष केन्द्र में प्राप्त होने वाले षिकायतों पर दोनों पक्षों को बुलाया जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर उसके अनुरूप सकारात्मक रूप से चर्चा करते हुये निपटारा किया गया। बैठक में थाना प्रभारी अजाक तरषीला टोप्पो, समाज सेविका लवीना लाल, रंजीत कौर, महिला प्रधान आरक्षक बबीता यादव, महिला आरक्षक आषा किरण, पुष्पा पैकरा एवं उर्मिला राजवाड़े उपस्थित रहे।