अम्बिकापुर: तीसरे दौर के लॉक डाउन पर प्रशासन सख्त..सड़को पर उतरी प्रशासन और पुलिस की टीम..दी समझाईश..31 मई तक रहेगा लॉक डाउन!..

अम्बिकापुर. सरगुजा जिले मे 16 मई से 31 मई तक ल़़ॉक डाउन का ऐलान करने के बाद प्रशासनिक अधिकारी एक फिर एक्सन मोड मे दिखाई दे रहे है.. लॉक डाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन से लेकर पुलिस तक आज सडको मे दिखाई दी… इस दौरान पिछले बार के जिन आवश्यक सामग्री के विक्रय की छूट दी गई .. थी उसके अलावा केवल बैंक को सभी ग्राहको के लिए ओपन रखा गया है.. इसके अलावा प्रशासन द्वारा तय गाईड लाईन का पालन ना करने वाले लोगो पर पुलिस सख्ती से निपटने की कोशिश कर रही है…

सरगुजा जिले मे तीसरे दौर का लॉक डाउन 16 मई से शुरु हो गया है… जो आगामी आदेश तक 31 तारिख तय जारी रहेगा..  इस दौरान पहले के नियमो के मुताबिक दूध, फल, सब्जी , अण्डे और ग्रासरी की बिक्री तय समय मे प्रशासन की गाईड लाईन के मुताबिक हो सकेगी… लेकिन तीसरे दौर के इस लॉक डाउन मे जिला प्रशासन ने नागरिक सुविधा के लिए एक अतिरिक्त छूट दी है.. जिसके मुताबिक बैंको को सभी व्यक्तियो के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ओपन किया गया है.. लेकिन इस दौरान बैंक प्रबंधन अपने 50 फीसदी कर्मचारियो के साथ ही नागिरक सुविधा दे सकेगा…

दो दौर के लाक डाउन के दौरान शहरो की तुलना मे ग्रामीण क्षेत्र मे कोरोना का संक्रमण ज्यादा बढा है… जिसको देखते हुए शहरो मे और ज्यादा सख्ती के नीयत से जिला प्रशासन ने आज शहर के उन स्थानो मे दबिश दी.. जहां पर फल और सब्जी वाले एक साथ दुकान औऱ ठेला लगाकर खडे रहते है और फिर ग्राहको की भीड भी उन स्थानो मे बढने लगती है… इस मुसीबत को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम प्रदीप साहू की अगुवाई मे आज राजस्व अमले ने कई ठेला गुमटी वालों को समझाईस भी दी. साथ ही प्रशासन के निर्देशो को ना मानने वाले ऐसे लोगो पर प्रशासन ने चालानी कार्यवाही भी की है…

सरगुजा जिले मे तीसरे दौर का लॉक डाउन सक्रिय है… और इस दौर के पहले दिन प्रशासन की सख्ती सडको मे जरुर दिखाई दी… लेकिन उसके बाद भी अगर प्रशासन सडको पर ऐसे ही लोगो को समझाईस और सख्ती से निपटते रहेगा… तो फिर आने वाले दिनो मे संक्रमण के चैन को तोडने मे कामयाबी मिलेगी.. और अगर ऐसा नही हुआ.. तो फिर ये कहना मुश्किल है कि 31 मई के बाद सब ठीक हो जाएगा…