भूखा शिक्षक मन में निराशा फिर भी शिक्षा में गुणवत्ता की आशा

वेतन भुगतान को लेकर शिक्षाकर्मियों ने किया बीईओ एवं जनपद कार्यालय का घेराव

अम्बिकापुर 

अगस्त माह 2015 से वेतन भुगतान नहीं होने से नाराज विकास खण्ड उदयपुर के शिक्षाकर्मियों ने मंगलवार को सायं 5 बजे करीब विद्यालय से वापस आकर जनपद एवं बीईओ कार्यालय का घेराव किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं बीईओ को सौंपे ज्ञापन में शिक्षाकर्मियों ने विगत तीन माह से वेतन भुगतान नही होने का जिक्र किया है एवं दीपावली से पहले वेतन भुगतान की मांग की है। वेतन भुगतान नही होने की स्थिति में 16 नवम्बर से कक्षा बहिष्कार की चेतावनी दी है। चर्चा के दौरान शिक्षाकर्मियों ने बताया कि शासन काम तो नियमित लेती है परंतु वेतन भुगतान में शिक्षाकर्मियों के साथ हमेशा छलावा किया जाता है। नियमित समय पर कभी भी वेतन भुगतान नही होने से हम लोगों के समक्ष भुखों मरने की नौबत आ गयी है। बाजार से, दूकानदारों से उधार लेकर बच्चों की फीस और घर का खर्च चलाना पड़ रहा है। कई बार ब्याज पर रकम उधार लेकर घर चलाना पड़ता है। सबसे बड़ी समस्या तब होती है जब वेतन लगातार तीन चार महीनों से नहीं आने से बैंक से कर्ज लिये शिक्षाकर्मियों को ब्याज का अतिरिक्त भार वहन करना पड़ता है। कई बार आबंटन होने के बाद भी समय पर भुगतान नही होता है इसके लिए दोषी अधिकारी कर्मचारियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही होनी चाहिये। भूखा शिक्षक मन में निराशा फिर भी शिक्षा में गुणवत्ता की आशा। आखिर कब तक शिक्षाकर्मियों का शोषण होता रहेगा यह सवाल हर शिक्षाकर्मी परिवार के मन में है। इस दौरान लखन राजवाड़े, सुरित राजवाड़े, देवेश कुशवाहा, रामानंद शर्मा, मनोज अग्रवाल, चन्द्रभुषण सिंह, त्रिभुवन, सत्येन्द्र सिंह, अरविन्द धु्रव, रविन्द्र सिंह ओटी, करन यादव सहित कई शिक्षाकर्मी शामिल रहे।