बिजली विभाग की मनमानी से रामानुजगंज वासियो के लिए बनी मुसीबत

रामानुजगंज

पिछले कुछ माह से बिजली विभाग की लापरवाही और मनमानी से आये दिन रामानुजगंज वासी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कभी पूरी-पूरी रात बिजली गुल रहती है, कभी सुबह जाती है तो दोपहर तक लोग हलाकान रहते हैं। शाम को तो रोजाना तीन-चार बार बिजली गुल हो जाती है।

अभी पिछले दिनों सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली व्यवस्था दुरूस्त कहने की बात पर बिजली व्यवस्था बंद रखी गई, वहीं सुधार के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर कर्मचारियों ने अपने कत्र्तव्योकी इतिश्री कर ली। जिसका परिणाम 14 जून को रात्रि 12.10 से 2.30 बजे रात्रि में बिजली बंद रही। इस भीषण गर्मी में इस तरह बार-बार बिजली बंद होना खासकर बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों, विद्यार्थियों के लिये परेशानी का सबब बन रहा है। दिन में भी मनमानी तरह से बार-बार बिजली बंद होने से व्यापारियों, कर्मचारियों, गृहनियों में काफी रोष व्याप्त है। यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो रामानुजगंजवासी बड़े आंदोलन करने को बाध्य होंगे।