बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में छह गांवों के लिए नल-जल योजनाओं को मिली मंजूरी

रायपुर

राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-15 की कार्य योजना के अनुसार बलौदाबाजार जिले के छह गांवों में नल-जल प्रदाय योजनाओं के लिए दो करोड़ 70 लाख 65 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस आशय के आदेश यहां प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं। इनमें से विकासखंड कसडोल के ग्राम बरपानी के लिए 38 लाख 26 हजार रूपए तथा ग्राम अर्जुनी (ब) के लिए 48 लाख दो हजार रूपए, विकासखंड बिलाईगढ़ के ग्राम पचरी के लिए 47 लाख 76 हजार रूपए तथा ग्राम कोदबा के लिए 42 लाख 26 हजार रूपए, विकासखण्ड भाटापारा के ग्राम मोथीडीह के लिए 44 लाख 40 हजार रूपए और विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम मरदा के लिए 49 लाख 95 हजार रूपए मंजूर किए गए हैं।

nal-jal yojna
nal-jal yojna