बरसात नही लेकिन बाढ़ राहत कार्यो का हुआ माॅक ड्रिल..

अम्बिकापुर 11 जुलाई 2014
सरगुजा कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. की उपस्थिति में गुरूवार को प्रातः प्रतापपुर नाका स्थित  मेरीन ड्राइव्ह तालाब मे बाढ़ आपदा संबंधी माॅक ड्रिल एवं  आपदा राहत का अभ्यास कराया गया। इस दौरान जिले में संचालित अधिनायक, सैनिक रिफ्रेषर कोर्स एवं नगर सेना अंतर्गत गठित रेस्क्यू पार्टी एवं तैराक पार्टी के जवानों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। जिला सेनानी श्री ए.एल. निखर द्वारा विभिन्न परिस्थितियों में राहत कार्य संचालन की जानकारी राहत दल को दी गई।
Flood relief and disaster management practice 1
Flood relief and disaster management practice 2
राजमोहिनी भवन में एनडीआरएफ की प्रदर्षनी
सरगुजा कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. द्वारा  राजमोहिनी भवन अम्बिकापुर में एनडीआरएफ की प्रदर्षनी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर एनडीआरएफ के अधिकारियों एवं जवानों ने आपदा राहत के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले अत्याधुनिक उपकरणों की प्रदर्षनी लगाई। इस प्रदर्षनी का  अम्बिकापुर के एनसीसी एवं एनएनएस के छात्र, नर्सिंग काॅलेज एवं होलीक्राॅस की छात्राएं, होमगार्ड के जवान एवं नगर निगम के फायर कर्मियों ने समीप से अवलोकन किया तथा उनके उपयोग के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।