फुटबाल के फाईनल मुकाबले में साल्ही ने परसा को 5-1 से हराया

अदानी परसा फुटबाॅल लीग का विजेता बना साल्ही

अम्बिकापुर

विकास खण्ड उदयपुर अंतर्गत ग्राम परसा में आयोजित अदानी परसा फुटबाॅल लीग का आज रंगारंग समापन हुआ। फाईनल मुकाबला परसा और साल्ही के बीच खेला गया। जिसमें साल्ही की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये परसा की टीम को एक के मुकाबले पांच गोल से पराजित किया। पहले हाॅफ में साल्ही की टीम ने चार गोल किये । दूसरे हाॅफ में परसा की टीम वापसी करने की कोशिश करते हुये एक शानदार गोल किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और खेल के अंतिम दस मिनट में साल्ही की टीम ने एक और गोल कर मुकाबला शानदार तरीके से 5-1 से जीत लिया।

खेल समाप्ति के बाद साल्ही के समर्थकों द्वारा आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया गया। विजेता टीम साल्ही को अदानी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा इक्कीस हजार रूपये का चेक एवं ट्राफी प्रदान किया गया। उप विजेता टीम परसा udaypur fotball 1ग्यारह हजार रूपये का चेक एवं ट्राफी प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में शामिल चार अन्य टीमों को भी पांच-पांच हजार रूपये का सांत्वना पुरस्कार देने की घोषणा की गयी। प्रतियोगिता में सर्वाधिक ग्यारह गोल करने वाले साल्ही के विनय पोर्ते को गोल्डन बूट प्रदान किया गया। मैन आॅफ द सीरीज पुरस्कार से साल्ही टीम के कप्तान पनेश्वर को सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रमेन्द्र बहादूर सिंह, मैच रेफरी विकास सिंह, दिनेश जायसवाल, संजय पाल, सौमिक दास गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सीएसआर प्रमुख राजेश सागर का सराहनीय योगदान रहा। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अदानी फुटबाॅल अकादमी के कोच राम बहादूर लाम्बा, विपिन सिंह, उषा मिश्रा, सिकन्दर आलम, आर.आर.द्विवेदी, अमरेन्द्र, वेभवजीत, आई.के. राय, जनपद सदस्य बालसाय कोर्राम, सरपंच धरम साय नेटी, अमरेश सिंह, सेवा राम पोर्ते, उपसरंपच उमाशंकर, गर्जन पटेल, झल्लू राम, मोहर पोर्ते, अनिल चन्देल, दिनेश यादव, राजकुमार राज एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।