पुजारी के अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने नए एसपी ने ग्रामीणों से मांगा सहयोग..!

सूरजपुर बिट्टू सिंह राजपूत- जिले के नवपदस्थ पुलिस कप्तान डी आर अंचला के निर्देश पर भटगांव पुलिस द्वारा हमर दुआर हमर रखवार कार्यक्रम के तहत् सकलपुर श्यामनगर में चलित थाना लगाकर ग्रामीणो को अन्य जानकारी दी गई ,, इस दौरान सूरजपुर एसपी डी आर अंचला भी मौजुद रहे ,,, जिले के नवपदस्थ एस पी को पुष्प गुच्छ  से ग्रामीणों ने स्वागत किया ..इस दौरान भारी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे ..थाना प्रभारी पी.के. तिवारी सहायक उपनिरीक्षक एल पी गुप्ता प्रधान आरक्षक सुभाष ठाकुर हंस लाल कनेरिया आरक्षक सुशील मिश्रा अतुल शर्मा राधेश्याम साहू नौशाद खान विनोद परीडा महिला आरक्षण रजनी कुजूर आशा लकड़ा शामिल रहे ..

बाल विवाह पर ग्रामीणो को समझाइश ,, टोनही प्रताडना को बताया अंधविश्वास…

वही एसपी सूरजपुर डी आर अंचला ने ग्रामिणों को कहा शादी विवाह का अभी सिजन चल रहा है ..इसमे बाल विवाह करना अपराध है .. वही बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के संबंध में विस्तार से कानूनी प्रावधानों की जानकारी भी दिये ,,श्री आंचला ने  कहा बालिका की उम्र 18 वर्ष एवं बालक की उम्र 21 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात ही शादी विवाह करना चाहिए ..

वही आगे कहा की  इन  दिनों टोनहीं प्रताड़ना की शिकायतें विभिन्न थानों में प्राप्त होते रहता है..यह सब अंधविश्वास है झाडफूंक के चक्कर मे कभी न पडे.. बिमार होने पर अच्छे चिकित्सक से इलाज कराये..टोनही प्रताडना जैसे शब्दों से समाज मे बुराई फैलता है ..

चिंटफड कंपनियों से रहे सवधान… अपना ATM का कोड कभी न बताये..किसी अज्ञात को..

वही ग्रामीणो को समझाते हुऐ श्री आंचला ने कहा आप अपने खुन पसिने की कमाई को कभी चिट फंड कंपनी मे न जमा करे और न ही उनके झासा मे फसें..अपनी मेहनत की कमाई को राष्ट्रीयकृत बैंक मे जमा करें… फोन से atm बंद होने की खबर पर कभी अपना नंबर को उस व्यक्ति को न बताये … गाव मे घुमकर कर जेवर साफ करने वाले ठगो से जेवर की सफाई न करायें… जेवर सफाई के नाम से ठगी होने की शिकायत प्रकाश मे आती रहती है.. इसलिए एसे ठगो से आप पहले से सवधान रहे ..जरूरत पडने पर परिचित दुकानदार से कराये..वही आगे कहा गाव मे होने वाला छोटे विवादों को गाव मे ही समझाइश कराये .. सरपंच सहीत जनप्रतिनिधियों के साथ विवाद को समझाईस कर सकते है ..अनसुलझे मामले ही थाने मे ले आये..पहले सरपंच जनप्रतिनिधियों के साथ सुलझाने की प्रयास करे..

पुजारी के अंधे कत्ल को सुलझाने… ग्रामीणों से मांगा सहयोग…

 वही 18 दिसंबर 2017 को गौरी शंकर मंदिर सकलपुर के वृद्ध पुजारी प्रेम वरगाह के हत्या के आरोपी तक पहुचने पुलिस मृतक के परिवार व ग्रामीणों  से पूछताछ कर मामले मे अज्ञात आरोपी को पतासाजी मे ग्रामीणो से सहयोग करने अपिल भी किया जिससे आरोपी पुलिस गिरफ्त मे आ सके.. गाव मे होने वाले अपराध को पुलिस को सूचना करने की भी ग्रामीणो से अपिल किया