अवैध कोयले का परिवहन कर रही पिकअप सहित 3 आरोपी गिरफ्तार..!

राजपुर पूरन देवांगन- कोयले का अवैध परिवहन करते हुए बरियों पुलिस ने एक पिकप कोयला सहित तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है जबकि एक आरोपी फरार हो गया।
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक टी आर कोशिमा के कुशल निर्देशन व प्रभारी पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देश के बाद महान टु में कोयला चोरी रोकने पुलिस ने सख्त कदम उठाया है।इसी तारतम्य में बरियो पुलिस ने ककना में अवैध कोयला लोड पिकअप को पकड़ा है।मुखबिर से सूचना पर बरियो पुलिस ने ककना चौक मुख्य सड़क पर घेराबंदी कर महान टु से अवैध कोयला लोड कर आ रहे सफेद रंग के पिकअप क्रमांक CG15 CH 5902 सहित तीन आरोपियों को धर दबोचा,जबकि मौका पाकर एक आरोपी फरार हो गया।पुलिस ने बताया कि आरोपी मकनपुर निवासी धर्मेन्द्र पैकरा पिता किशोरी लाल पैकरा 25 वर्ष,करसी निवासी नर्मदा सिंह पिता मरम बली सिंह 22 वर्ष एवं मरका डाँड़ निवासी महेश गोंड़ पिता लक्ष्मण गोंड़ 24 वर्ष महान टू से पिकअप में  कोयला चोरी कर अम्बिकापुर ले जाया जा रहा था।पुलिस ने तीनों आरोपियों सहित पिकअप एवं उसमे लोड करीब ढाई क्विंटल कोयला को जप्त किया है जबकि मौका पाकर एक आरोपी उजित कौशिक भागने में सफल रहा।पकड़े गए कोयले की कीमत लगभग पंद्रह हजार रुपये बताई जा रही है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 41(1-4),379 के तहत कार्यवाई की है।इस दौरान बरियो चौकी प्रभारी रूपेश नारंग,शशि शेखर तिवारी,हुबलाल पैकरा,धोबसाय पैकरा,शेलेन्द्र तिवारी,संतराम वर्मा,केश्वर पैकरा,विजय गुप्ता,राजू कुजूर,काशीराम भगत,शिवलाल कुजूर,नरेन्द्र कश्यप उपस्थित थे।