पत्नी की ह्त्या कर मुह में जहर डाल कर रचा षड्यंत्र..पर पुलिस ने सुलझा ली गुत्थी..!

सूरजपुर

पत्नी का हत्या करने वाला पति गिरफ्तार। गत् 12 जनवरी को ग्राम बसदेई बगीचापारा चैकी बसदेई, थाना सूरजपुर निवासी 33 वर्षीय कमला बाई पति कुंवर सिंह अज्ञात कारणों से कनेर जहर सेवन कर ली थी जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय सूरजपुर लाया गया था जहां डाॅक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। कुंवर सिंह की सूचना पर थाना सूरजपुर में मर्ग क्रमांक 7/17 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर शव पंचनामा बाद मृतिका का पी0एम0 कराया गया। पी0एम0 रिपोर्ट में डाॅक्टरों की टीम के द्वारा मृतिका कमला बाई की मृत्यु गला दबाकर हत्या करने से होना बताये जिस पर थाना सूरजपुर में अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 41/17 धारा 302 भादवि के तहत् मामला पंजीबद् करते हुये इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत व सीएसपी डी.के.सिंह के नेतृत्व में थाना सूरजपुर को मामले की जांच करने हेतु निर्देषित किया। मामले की जांच के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के द्वारा मामले से जुड़े प्रत्येक पहलुओं पर सघनता से जांच करने तथा मृतिका के पड़ोसियों एवं मायके पक्ष वालों से विस्तृत पूछताछ करने के निर्देष दिये कि कुंवर सिंह अपने पत्नी के साथ मारपीट या उसे किसी प्रकार से प्रताड़ित तो नहीं करता था।
इस हत्या के प्रकरण की जांच सीएसपी डी.के.सिंह की उपस्थिति में मृतिका के परिजन एवं गवाहों से बारीकी से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मृतिका का पति कुंवर सिंह शराबी प्रवृत्ति का व्यक्ति था जो आये दिन अपनी पत्नी से मारपीट व लड़ाई झगड़ा करते रहता था, दिनांक घटना 12 जनवरी को भी मृतिका कमला बाई का पति कुंवर सिंह गांव में कहीं से शराब पीकर वापस घर आया और पत्नी से शराब के नषे में गाली गलौज कर मारपीट करने लगा इसी बात को लेकर कमला बाई विरोध की तो उसका पति कुंवर सिंह अपनी पत्नी का हाथ से गला दबा दिया जिससे वह अचेत हो गई जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय सूरजपुर लाते समय कमला बाई के मुंह में कनेर बीज डाल दिया था ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का, एसआई अष्वनी पाण्डेय, सुनीता भारद्वाज, एएसआई प्रमोद पाण्डेय, सुनील सिंह, राजेष प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक अखिलेष यादव, राहुल गुप्ता, अभिषेक पाण्डेय, रजनीष त्रिपाठी, आरक्षक सतेन्द्र दुबे, वसीम राजा, भीखराम भगत, अजय पाण्डेय, महिला आरक्षक चन्द्रकांता मुंजनी, महिला नगर सैनिक रीमा गुप्ता एवं खुषबू बघेल सक्रीय रहे।