विस नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव ने क्षेत्र का किया दौरा

अम्बिकापुर

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के सानीबर्रा, कुमडेवा, सायर, लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र का दौरा कर वहां के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी तथा वर्तमान में क्षेत्र में चल रहे खेती किसानी के विषय में जानकारी ली।
नेता प्रतिपक्ष व विधायक टीएस सिंहदेव को अपने बीच पा लोगों ने क्षेत्र की समस्यााओं के निराकरण के लिये ज्ञापन सौंपे, जिनमें विद्युत विस्तार, रेड़ नदी में पुल निर्माण, राजस्व भूमि पर वर्षों से काबिज लोगों को पट्टा दिलाने, विकलांगता पेंषन तथा निजी भूमि से ट्रांसफार्मर को हटा अन्यत्र स्थापित करने सहित कई मांगों को लेकर लोगों ने आवष्यक पहल की मांग की जिस पर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने समस्याओं के निराकरण के लिये आवष्यक पहल करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सबने मुझे विधायक व नेता प्रतिपक्ष दोनों बनाया है और क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिये आवष्यक पहल करने की मेरी प्रमुख जिम्मेदारी है, जिसका निर्वहन मैं हमेषा करूंगा। समस्याओं के निदान के लिये हर संभव प्रयास करूंगा। इस दौरान राषन कार्ड से बिना जांच के नाम काटने तथा अपात्र करने की जानकारी भी लोगों ने दी, जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने खाद्य अधिकारी को पत्र लिखकर पुनः सत्यापन करा आवष्यक अर्हता रखने वाले लोगों का नाम राषन कार्ड में जोड़ने के निर्देष दिये हैं। सिद्धार्थ सिंहदेव, राजनाथ सिंह, ओमप्रकाष, द्वारिकाप्रसाद यादव, सोमार सिंह, भागवत, हरिराम सिदार, रामभरोस यादव, संतोष सिंह, रामविलास अग्रवाल सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।