पंडित दीन दयाल का 99वां जन्मदिन मनाया गया

अम्बिकापुर 

25 सितंबर को एकात्म मानव दर्शन के माध्यम से देश के अंतिम व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए मार्ग दिखाने वाले विचारक पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के उपलक्ष पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अंबिकापुर भाजपा कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण पश्चात् पं. दीनदयाल चौक में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 99 वां जन्मदिवस मनाया गया।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष ललनप्रताप सिंह ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं राज्य सरकार आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानव दर्शन को आत्मसात कर अंतिम व्यक्ति तक विकास की मुख्यधारा पंहुचे इस दृष्टि से अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे अंतिम व्यक्ति तक पंहुच रही है जिनमें केंद्र सरकार की स्किल इन्डिया कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं दुर्घटना बीमा योजना, अटल पेंशन योजन, प्रधानमंत्री जन धन योजना, मुद्रा बैंक से ऋण योजना साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री खाद्यान योजना, ब्याज मुक्त कृषि ऋण, निरूशुल्क कितब एवं सायकल योजना, चिकित्सा के क्षेत्र में बल श्रवण व बल ह्रदय योजना, महतारी एक्सप्रेस व संजीवनी एम्बुलेंस सुविधा, कृषि हेतु बिजली, कृषि यंत्र, ड्रिप सिचाईं योजना, कृषि बीमा योजना प्रमुख है तथा बेहतर व सुचारू रूप से संचालित हो रही है। ऐसे एकात्म मानव दर्शन को हमें भी आत्मसात कर राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर पंहुचने के लिए कर्मठता के साथ इस पुनीत कार्य में जुट जाना चाहिए ।

इस अवसर पर करताराम गुप्ता, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, जन्मेजय मिश्रा, राजकुमार बंसल, श्रीमती माया मिश्रा, श्रीमती अनामिका पैंकरा, श्रीमती शकुंतला पाण्डेय, श्रीमती मंजूषा भगत, अनिल जायसवाल, शैलेश सिंह, उमेश अग्रवाल, निलेश सिंह, किशोर बघेल, श्रीमती मधु चौदहा, विकास पाण्डेय, विकास वर्मा, मजोज कंसारी, निरंजन राय, सुरजीत भामरा, प्रेमानंद तिग्गा, विवेक दुबे, अजय सिंह, श्रीमती इंदु कश्यप, श्रीमती संध्या गुप्ता, रोचक गुप्ता, शानू कश्यप, वेदांत तिवारी, वीर सोनी, विकास ठाकुर, सहित भजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.