नाले में पलटा ट्रक.. ड्राइवर की मौत 2 घायल..!

​बलरामपुर (कृष्णमोहन कुमार ) जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के भेडाघाट  एनएच 343 पर बीती रात तेज रफतार एक मिनी ट्रक नाले में गिर गई। ट्रक के नाले में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई ,वही दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए,जिन्हें आज सुबह पुलिस ने घटनास्थल पहुँचकर रेस्क्यू कर निकाला और राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया,दुर्घटनाग्रस्त मिनी ट्रक में टेंट का सामान लोड था, और यह मिनी ट्रक अम्बिकापुर से  तातापानी महोत्सव के लिए  टेंट का सामान लेकर तातापानी जा रहा था।
विदित हो कि बलरामपुर जिला प्रशासन द्वारा मकर सक्रांति पर्व के दौरान ग्राम तातापानी में सक्रांति परब मनाया जाता है,जिसे तातापानी महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है,तथा सक्रांति परब की तैयारियां इन दिनों जोर शोर से चल रही है,और उक्त दुर्घटनाग्रस्त मिनी ट्रक में टेंट का सामान तातापानी जा रहा था,बीती रात हुआ यह सड़क हादसा इतना भयावह था , की वाहन चालक की मौत स्टेयरिंग में दबने से  हो गई , और उसके साथ में दोनों घायल युवक भी दुर्घटनाग्रस्त वाहन में पूरी रात फंसा रहे और मृत चालक के साथ रहकर पूरी रात गुजार दी।
 वही राजपुर पुलिस को सुबह सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगो के साथ में पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और काफी प्रयास करने के बाद तो एक युवक को निकाल लिया गया ,लेकिन जिंदा बचे दूसरे युवक को गैस की कटर से  दुर्घटनाग्रस्त वाहन को काटकर बाहर निकाला गया वहीं चालक को भी गैस कटर से काटकर बाहर निकाल लिया गया।
जमकर पी शराब ,फिर वाहन से नियंत्रण खो दिया…
दुर्घटना में जिंदा बचे युवकों के अनुसार वाहन चालक ने  रात में एक ढाबे में शराब पी और उसके बाद गाडी काफी तेज रफतार से चला रहा था,चालक के घायल साथियों ने उसे शराब पीने से मना भी किया था ,लेकिन उसने उनकी एक न सुनी, एनएच में पहले दुर्घटनाग्रस्त मिनी ट्रक  एक ट्रक से टकराया और फिर  लगभग 15 फिट ऊँचे नाले के पुल से निचे जा गिरी।
पुलिस के अनुसार घटना में घायल और मृतक शंकरगढ विकासखण्ड के निवासी है।