हत्या की गुत्थी सुलझी..आरोपी युवक गिरफ्तार…

सूरजपुर

जरही भटगांव

भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलका निवासी राय सिंह गोंड ने अपने पुत्र राहुल की गुम होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। चार दिन बाद राहुल का शव ग्राम के ही एक कुएं में गत 3 जुलाई को मिला था। मामले में हत्या की आशंका होने पर अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर उसकी पता साजी की जा रही थी। इसी तारतम्य में गत 4 जुलाई को पुलिस ने ग्राम के ही एक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उक्त युवक ने बालक की हत्या करना स्वीकार कर लिया है।
गौरतलब है कि ग्राम सलका निवासी राय सिंह गोंड जो सिलाई का काम करता है उसका 8 वर्षीय पुत्र राहुल ङ्क्षसह गोंड गत 28 जून को ग्राम के एक तिलक समारोह में शामिल होने के पश्चात रात्रि 10 बजे अपने घर जाने निकला था। बालक के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने काफी खोजबीन पश्चात इसकी रिपोर्ट भटगांव में दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने काफी खोजबीन की, लेकिन बालक का कहीं पता नहीं चला था। गत 3 जुलाई को पुलिस ने आशंका व्यक्ति करते हुये ग्राम के सभी कुएं में बालक का शव खोजने का प्रयास किया था। इसी दौरान ग्राम के खेत में स्थित एक कुएं बालक का शव देखा गया। मृतक बालक को तौलिये से बांधकर उसके कमर में ईट बांधी गई थी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। मृतक बालक का पीएम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया था। पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर बालक को मौत के घाट उतारने का आया था। पुलिस ने मामले में शंका होने पर हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। घटनास्थल से डॉग स्क्वायर्ड की भी मदद ली गई, लेकिन आरोपी तक पहुंचने में असफल रही। मामले में कई बिंदुओं पर जांच की गई तो जांच में पुलिस को यह पता चला कि आरोपी अरूण गुप्ता उर्फ बबलु उम्र 25 का मृतक राहुल सिंह की मां से अवैध संबंध बनाने का दबाव था। आरोपी युवक से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह मृतक बालक की मां से संबंध बनाना चाहता था लेकिन बालक उसके मनसूबे में बाधा साबित हो रहा था। जिसके कारण आरोपी युवक ने राहुल को रास्ते से हटाने योजना बनाई और मौका मिलते ही आरोपी युवक ने बालक को अगुवा कर उसकी गला दबा हत्या कर दी थी। मामले में युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। इस कार्यवाही में भटगांव थाना प्रभारी पी के तिवारी, क्राईम ब्रांच प्रभारी सीपी तिवारी, सउनी रंजीत खेस, हीरालाल साहू, प्रआर सुबाष ठाकुर, पन्ना लाल, संजय सिंहं, विशुन देव पैकरा, आरक्षक हरेन्द्र सिंह, अखिलेश पांडेय, महीपाल सिंह, मनोज जायसवाल, भोला राजवाड़े , लालमेन राजवाड़े सहित अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय थे।