नागरिको ने प्रशासन एकादश को दी पटखनी… नागरिक एकादश 2 गोल से विजयी

  • प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच 
  • सदभावना फुटबाॅल मैच सम्पन्न 
[highlight color=”black”]अम्बिकापुर[/highlight]
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल सायं 4 बजे यहां स्थानीय गांधी स्टेडियम में प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच सद्भावना फुटबाॅल मैच खेला गया। इस फुटबाॅल मैच के दौरान दोनो टीमों के खेल से भी सद्भावना झलकती रही। इस सद्भावना फुटबाॅल मैच में नागरिक एकादश की टीम 2 गोल से विजय रही।
सरगुजा संभाग के कमिश्नर श्री टी.सी. महावर ने पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सौजन्य एवं सहजता से सद्भावना बढ़ती है। उन्होंने कहा कि इस सद्भावना मैच के दौरान भी दोनो टीमों के खेल से सद्भावना स्पष्ट झलक रही थी। कमिश्नर ने इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं भी दी। कमिश्नर ने इस अवसर पर स्वच्छता की शपथ दिलाई। सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री हिमांशु गुप्ता ने सद्भावना फुटबाॅल मैच आयोजन की सराहना करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने सद्भावना फुटबाॅल मैच में भाग लेकर सदभावना के साथ फुटबाॅल मैच खेलने पर खिलाड़ियों की सराहना की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस. नायक ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
अम्बिकापुर नगर पालिक निगम के महापौर डाॅ. अजय तिर्की ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं उपस्थितजनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर नगर निगम अम्बिकापुर के सभापति श्री शफी अहमद, नेता प्रतिपक्ष श्री जन्मजेय मिश्रा, पार्षद श्री आलोक दुबे ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अंत में विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्राॅफी प्रदान किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।