सरगुजा संभाग में खुला पहला यूरोलॉजी केयर

सरगुजा को स्वास्थ्य मानचित्र पर अलग पहचान देने की है सोंच-डॉ गहरवार

 

अम्बिकापुर (दीपक सराठे) नगर में सरगुजा संभाग का पहला यूरोलॉजी केयर खोला गया है। यह तेज डायग्रोस्टिक सेंटर में संचालित है। इस यूरोलॉजी केयर के चिकित्सक डॉ योगेंद्र ङ्क्षसह गहरवार ने कहा कि सरगुजा को स्वास्थ्य के मानचित्र पर अलग पहचान देने की सोंच उनकी है। सरगुजा को मेडिकल हब बनाने क्यों न हम ऐसी सुविधाएं यहां उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि हमारी सफलता को एक उदाहरण के रूप में लेकर क्षेत्र में और भी बड़े डॉक्टर आयेंगे और सरगुजा को मेडिकल हब बनने में देर नहीं लगेगी।

गौरतलब है कि डॉक्टर गहरवार पूर्व में रायपुर मेकाहारा में चिकित्सक थे। सरगुजा क्षेत्र में यूरोलॉजी के स्कोप को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरगुजा क्षेत्र मेें पथरी के रोगी की संख्या बहुतायत है। इसका कारण उन्होंने यहां के पानी को बताया। अम्बिकापुर में यूरोलॉजी केयर एक डेवपल ऑपरेशन थिएटर के साथ खुल जाने से अब लोगों को रायपुर या फिर और कहीं महानगर नहीं जाना पड़ेगा। डॉ गहरवार ने बताया कि पूर्व में 90 प्रतिशत लोग रायपुर व 10 प्रतिशत लोग यूरोलॉजी की समस्या को लेकर रांची की ओर जाते थे, परंतु अब यहां सर्वसुविधायुक्त यूरोलॉजी केयर फूल टाईम खुल जाने से यह पड़ाव सरगुजा में यूरोलॉजी के मरीजों के लिये काफी सुविधाजनक होगा। डॉ गहरवार पूर्व में सरगुजा में भी सेवा दे चुके हैं। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि इस यूरोलॉजी केयर के माध्यम से किडनी मे पथरी व किडनी की बीमारी सहित दूरपिन द्वारा पथरी का इलाज हो सकेगा। इसके अलावा पुरूष नपुसंगता का भी उपचार हो सकेगा। उनका कहना था कि पूरे साल भर में वे 9 लाख रूपये कूपन के माध्यम से मरीज को डिस्काउंट देंगे। उनका एक मात्र उद्देश्य यह भी बताया कि एक विश्वसनीय प्रमाणित व सस्ता इलाज उपलब्ध कराना उनका ध्येय है। यह बात उन्होंने पूरी गंभीरता से कही। प्रेसवार्ता के दौरान डॉक्टर अपेक्षा ङ्क्षसह, तेज डायग्रोस्टिक के संचालक नरेंद्र ङ्क्षसह टुटेजा, डॉ हेमन्त, डॉ गांगुली सहित अन्य मौजूद थे।