नसबंदी के बाद गंभीर रुप से बीमार महिलाओ से मिलने सिम्स पंहुचे डाँ रमन

बिलासपुर 

नसबंदी शिविर में आपरेशन के बाद गंभीर रूप से बीमार हुए महिलाओं का जायजा लेने बिलासपुर पहुंचे प्रदेश के मुखिया रमन सिंह अपोलो अस्पताल के बाद सिम्स अस्पताल पहुंचे जहां इलाजरत महिलाओं के स्वास्थ्य का हाल चाल जाना ।  बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सी.एम ने इस घटना को बेहद ही दुर्भाग्यजनक बताया और इस पूरे मामले में कहीं ना कहीं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही मानी । पत्रकारों से चर्चा के दौरान मामले में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करते हुए सी.एम ने कहा कि चार लोगों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई है । जिसमें परिवार कल्याण विभाग के राज्य समन्वयक के सी ओम,बिलासपुर सी.एम.ओ आर.के भांगे,आपरेशन करने वाले डाक्टर आर के गुप्ता और तखतपुर बी.एम.ओ प्रमोद तिवारी को निलंबित कर दिया गया है साथ चिकित्सक आर.के गुप्ता के खिलाफ एफ.आई.आर के आदेश भी जारी किए हैं । वहीं सी.एम ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रूपये मुआवजे की घोषणा भी की है ।