नशा नाश का दूजा नाम, तन मन धन तीनों बेकाम

  • तम्बाकू निषेध दिवस पर विविध आयोजन

अम्बिकापुर ( उदयपुर से क्रांति रावत)

सरगुजा जिले के उदयपुर  ब्लॉक मुख्यालय में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा तम्बाखू निषेध दिवस पर भव्य रैली निकाली गयी और विविध आयोजन किया गया। रैली ग्राम पंचायत झिरमीटी से होते हुये ग्राम पंचायत उदयपुर के सभी गली मोहल्लों का भ्रमण कर लोगों को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक किया गया । रैली में नशा मुक्ति आंदोलन से संबंधित नारों ‘‘नशा नाश की जड़ है भाई इसने ही सब आग लगाई’’व अन्य सदवाक्यों से सारा नगर गुंजायमान हो रहा था। रैली शिवमंदिर पहुंचकर सभा के रूप में तब्दील हो गयी। सभा को विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित करते हुये कहा कि व्यसन मित्र के रूप में शरीर में घुसते है और शत्रु बनकर उसे मार डालते है। नशा व्यक्ति परिवार समाज और देश के विनाश का सबसे प्रमुख कारण है। नशे से शारीरिक मानसिक और आर्थिक तीनों तरह के नुकसान होते है। इनसे दूर रहकर व्यक्ति या देश निरंतर उंचाइयों की ओर बढ़ता है। कार्यक्रम के दौरान शुभलाल राजवाड़े, सीताराम जायसवाल, सूर्यभान प्रजापति, ईश्वर राजवाड़े सहित गायत्री परिवार के सदस्य व आम जन महिला पुरूष सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।