नवम्बर में होंगी सरगुजा,कोरिया,सूरजपुर और बलरामपुर के बुजुर्गों की चार..चारधाम यात्राएं

रायपुर 21 अक्टूबर 2014

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत आगामी नवम्बर माह में चार यात्राओं में प्रदेश के बुजुर्गों को देश के प्रमुख तीर्थों की यात्रा करायी जाएगी। राजधानी रायपुर स्थित समाज कल्याण संचालनालय द्वारा जारी यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आगामी पांच नवम्बर को जांजगीर-चाम्पा जिले के 566 और कोरबा जिले के 434 तीर्थ यात्री वैष्णव देवी, जम्मू, रघुनाथ मंदिर और बघेबाहू की सात दिवसीय यात्रा के लिए बोर्डिंग स्टेशन कोरबा और चाम्पा से रवाना होंगे।

कार्यक्रम के अनुसार कोरिया जिले के 229 यात्री, सूरजपुर जिले के 252, बलरामपुर जिले के 230 और सरगुजा जिले के 289 यात्री प्रयाग, काशी, विश्वनाथ और हनुमान मंदिर की पांच दिवसीय यात्रा के लिए 14 नवम्बर को अंबिकापुर से प्रस्थान करेंगे। इस यात्रा के लिए सूरजपुर रोड और बैकुण्ठपुर रोड को भी बोर्डिंग स्टेशन बनाया गया है। इसी तरह बिलासपुर जिले के 766 तथा मुंगेली जिले के 234 तीर्थ यात्री मथुरा, जन्म भूमि वृंदावन की चार दिवसीय यात्रा के लिए बिलासपुर रेलवे स्टेशन से 21 नवम्बर को प्रस्थान करेंगे, जबकि राज्य के सभी जिलों के एक हजार तीर्थ यात्री श्रवण बेलगोला, भटाराका मठ चंदरगीरी की पांच दिवसीय यात्रा के लिए 27 नवम्बर को बिलासपुर से रवाना होंगे। इस यात्रा के लिए रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव को भी बोर्डिंग स्टेशन बनाया गया है।