नक्सलियों द्वारा अगवा किये गए ग्रामीणों के मामले में आया नया मोड़..चढ़ा सियासी रंग!..

फ़टाफ़ट डेस्क..दक्षिण बस्तर के गुमियापाल से नक्सलियों द्वारा अगवा किये गए 6 ग्रामीणों का मामला अब सियासी रंग ले चुका है..और इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की नेत्री सोनी सोरी ने कई सवाल उठाए है..इतना ही नही उन्होंने यहाँ तक कह दिया है कि..वर्ष 2012 में आईएएस एलेक्स पाल मेनन की रिहाई को लेकर समूचा देश लगा हुआ था..लेकिन हफ्ते भर से निर्दोष ग्रामीणों को अगवा कर के नक्सली जंगलों में अपने साथ घुमा रहे है..और उनकी रिहाई के प्रयास क्यो नही किये जा रहे है..क्या निर्दोष आदिवासी इंसान नही है..

बता दे कि किरन्दुल थाना क्षेत्र के ग्राम गुमियापाल से नक्सलियों ने सप्ताह भर पहले 6 ग्रामीणों का अपहरण पुलिस मुखबिरी के शक में किया था..जिसमे एक महिला किरण भी शामिल थी..तथा ग्रामीणों के परिजन उन्हें ढूंढने जंगलो में भटक रहे है..

वही नक्सलियों ने कुछ दिन पहले ही ग्रामीण महिला को अपनी कैद से आजाद किया था..और ग्रामीणों ने इस घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी थी..और आप नेत्री सोनी सोरी का आरोप है..की जिन ग्रामीणों को नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में अगवा किया..उन्हें ही पुलिस ढूंढने का प्रयास नही कर रही है..यही नही प्रशासन भी इस ओर ध्यान नही दे रहा है..