देशी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार : क्राईम ब्रांच और कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर की कोतवाली और क्राईंम ब्रांच पुलिस नें संयुक्त कार्यवाही करते हुए देशी पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकडा गया युवक शहर अंतर्राज्यीय बस अड्डा में देशी पिस्टल को बेंचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था। तभी क्राईम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक पिस्टल लेकर बस स्टैड ग्राहक का इंतजार कर रहा है। तभी क्राईम ब्रांच और कोतवाली पुलिस की टीम ने योजनाबद्द तरीके से घेरा बंदी कर युवक को गिरफ्तार किया है। पकङे गये युवक के पास से एक देशी पिस्टल के अलावा दो जिंदा कार्तुस और दो मैगजिन बरामद किया गया है ।  kotwali police

दरअसल पुलिस को काफी दिनो से अवैध हथियारो के खरीद बिक्री करने की सूचना मिल रही थी । लिहाजा पुलिस के बिछाए जाल में आज दरिमा के मोहनपुर निवासी मुकेश पटेल नामक युवक फंस गया और पुलिस के मुखबिर नें आरोपी मुकेश से एक पिस्टल का सौदा 50 हजार रुपए में  किया। और माल की डिलेवरी के लिए नए बस स्टैंड का चयन किया।   इस बीच कोतवाली और क्राईम ब्रांच पुलिस की संयुक्त टीम भी वंहा अपने नेटवर्क फैलाए आरोपी को पकडने के लिए मुस्तैद थी। और जैसे ही आरोपी पुलिस की रडार में आया .. पुलिस जवानो नें उसे धर दबोचा। और मुकेश पटेल की तलाशी के दौरान उसके पास से एक देश पिस्टल , दो मैग्जीन और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।  फिलहाल आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाना में पुलिस ने 25-27. आम्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है साथ ही आरोपी से अवैध हथियारो के और भी कारोबारियो की सूचना मिली है जिस पर क्राईम ब्रांच और कोतवाली पुलिस अन्य आरोपियो के ठिकानो पर भी दबिश दे सकती है।