देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा पर्व धूमधाम से : हरे कीर्तन मंडली के साथ नगर भ्रमण आज

अम्बिकापुर

नगर के मेरी ड्राईव के समीप देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा आज गुरूवार को धूमधाम से मनाई गई । शहर के विभिन्न गैरेजों , मार्टस पाटर्स, , लौह सामग्री व्यसाईयों व औद्योगिक प्रतिष्ठानोे में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा विधिविधान से की गई। आईटीआई पाॅलिटेक्निक काॅलेज, पीएचई सहित अन्य कुछ विभागों मे भी प्रतिवर्ष के अनुसार विश्वकर्मा पूजन हुआ । और भजन कीर्तन जैसे आयोजन किया गया प्रसाद वितरण भी किया जाएगा । पूजन कार्यक्रम को लेकर सभी जगह साफ – सफाई के साथ आवश्यक तैयारियां एक दिन पहले ही पूरी कर ली गई थी ।
देवशिल्पी विश्वकर्मा के पूजन के मौके पर 16 सितंबर बुधवार को नगर के श्री विश्वकर्मा मंदिर में सुबह 8.30 बजे से अखंड रामायण पाठ का आयोजन मंदिर के नवनिर्मित भवन में शुरू हुआ था । जिसमें विश्वकर्मा सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा , सचिव उमेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा समिति के भूतपूर्व अध्यक्ष उमाशंकर शर्मा ,, विगन विश्वकर्मा , मंटू विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में भक्त जन शामिल हुए थे।17 सितंबर गुरूवार को अखंड़ रामायण पाठ की समाप्ति के बाद श्री विश्वकर्मा भगवान का पूजन दिन में 10.30 बजे से प्रारंभ हुआ ।11.30 बजे से प्रसाद वितरण व दोपहर में विशाल नारायण भोज भंडारा का आयोजन किया गया ।अपरान्ह 3 बजे से विश्वकर्मा जागरण मंच के द्वारा भक्ति संगीत का कार्यक्रमो की प्रस्तुती किया गया । सायं 7 बजे से 101 थालियों के साथ महाआरती का वृहद आयोजन हुआ । 18 सितंबर शुक्रवार सुबह 7.30 बजे आरती व सायं 3.30 बजे कीर्तन मंडली के साथ विश्वकर्मा समाज व अन्य श्रद्धालु नगर भ्रमण करेंगे। पूजन कार्यक्रम को लेकर मंदिर के रंगरोगन के साथ आकर्षक साज सज्जा भी की गई थी ।श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में ही प्रसाद बनाने का काम किया गया था। विदित हो कि नगर के श्री विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा जयंती पर भव्य प्रतिमा की स्थापना भी होनी है। मूर्ति निर्माण के लिए समिति की ओर से आर्डर दे दिया गया है।।