दिल्ली में प्रधानमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम की तैयारी बैठक

रायपुर 29 नवंबर 2014
 बिलासपुर के पेंडारी में हुयी नसबंदी कांड के विरोध में बिलासपुर से रायपुर तक की पदयात्रा, धरना प्रदर्षन एवं प्रदेष में विभिन्न प्रकार विरोध प्रदर्षन किये जाने के बाद अब कांग्रेस द्वारा राजधानी दिल्ली में 10 दिसंबर को प्रधानमंत्री निवास का घेराव किया जायेगा और मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग तथा स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के साथ, धान के एक-एक दाना खरीद, समर्थन मूल्य 2100 रू. और बोनस 300 रू. एकमुष्त दिये जाने की मांग को लेकर प्रदर्षन होगा। इस प्रदर्षन की तैयारियो के लिये प्रदेष कांग्रेस के पदाधिकारियों और जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक दिनांक 4 दिसंबर गुरूवार को सुबह 11 बजे कांग्रेस भवन गांधी चैक रायपुर में आयोजित की गयी है। बैठक मे छत्तीसगढ़ प्रदेष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेष बघेल एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव उपस्थित रहेंगे। बैठक में प्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्षगण, महामंत्रीगण, कोषाध्यक्ष, जिलो के प्रभारी पदाधिकारीगण, अध्यक्ष- मीडिया विभाग एवं सभी जिला एवं षहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगणों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में प्रदेष में कांग्रेस के सदस्यता अभियान पर भी चर्चा की जायेगी।