ठेकेदारों को लाभ..काम में लापरवाह हैं इंजीनियर : राकेश

सूरजपुर (बिट्टू सिंह राजपूत) जब किसी कार्यालय का जिमेदार अधिकारी ही लपरवाह हो जाये जहा करोडो का बिकाश कार्य पास होकर अधिकारी उसे कागज मे फाईल बना कर किसी कोने मे संभाल कर रख दे तो ऐसे मे उस क्षेत्र का विकाश का उम्मीद कैसे कर सकते है , ऐसा ही मामला सूरजपुर जिला के नगर पंचायत जरही के उपाध्यक्ष राकेश शुक्ला ने नगर पंचायत के मुख्य अभियंता के कार्यप्रणाली पर सवाल खडा करते आरोप लगाया है कि  नगर पंचायत के फुटपाथ निर्माण ,प्रधानमंत्री आवाश योजना सहित कई कार्य पास है, जहा अब तक कार्य प्रारंभ तक नही हुआ है , वही आरोप यह भी है कि नगर पंचायत कि इंजीनियर अपने करीबी ठेकेदारों को लाभ पहुचा रही है ,जहा कार्य गुणवत्ताहीन हो रहा है जो भविष्य मे समस्या आ सकता है , बरहाल फुटपाथ निर्माण के लिये 45 लाख रुपये की स्वीकृति कर दी गई है लेकिन अभी तक लापरवाही के कारण कार्य प्रारम्भ नही हो पाया है, वही पूरे देश मे प्रधानममंत्री आवास योजना का प्राथमिकता से कार्य पूर्ण कराया जा रहा है जिस पर उपाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुय कहा कि अभी तक नगर में आवास योजना का कार्य चालू नही हो पाया है, वही स्वछता पर उंगली उठाते हुय कहा है कि नगर पंचायत को 100% स्वछता परिणाम दे दिया गया है लेकिन सौचालय पूर्णतःपूर्ण नही हो पाया है । उन्होंने बताया है कि नगर क्षेत्र  में बहुत शौचालय अभी अपूर्ण स्तिथी पर है जिस पर ध्यान नही दिया जा रहा है, बताने के बाद भी कार्य नही किया जा रहा है।
 श्री शुक्ला ने नगर पंचायत की मुख्य अभियंता अर्चना गुप्ता पर आरोप लगाया कि साल भर से कई कार्यो के निविदा पास हो चुका  है लेकिन अभी तक कार्य प्रारम्भ नही हुआ है ठेकेदारों को लाभ पहुचाने के दृष्टि से कार्य किया जा रहा है वही सरकार के योजना को लोगो तक पहुचाने में लापरवाही बरत रही है और बताया कि नगर पंचायत के कार्यो में भी लापरवाही बरती जा रही है। कुछ ठेकेदारों को लाभ पहुचाने के दृष्टि से नगर पंचायत में कार्य किया जा रहा है और जो कार्य  वर्तमान में हो रही है उसकी भी जांच व समीक्षा होनी चाहिय।
मांगी गई है करोड़ो का कार्य का विवरण… अब तक नही दी जा रही जानकारी
श्री शुक्ला ने बताया है कि छत्तीशगढ़ सरकार द्वारा 2 करोड़ रूपये की कार्य का विवरण कार्ययोजना में मांगी गई है जिसकी अंतिम तिथी 30 नवम्बर है लेकिन अभी तक इसपे कोई कार्य नही हो पाया है।