जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की चयन सूची जारी 

अम्बिकापुर 04 अक्टूबर 2014
जेल प्रहरी भर्ती प्रक्रिया 2013 के तहत अम्बिकापुर सर्किल के चयनित अभ्यर्थियों की अनुमोदित चयन सूची जारी कर दी गई है। सूची में दर्षित 19 ऐसे अभ्यर्थियों को प्रावधिक माना गया है, जिनके प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज अप्राप्त हैं। केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर के जेल अधीक्षक ने संबंधित अभ्यर्थियों से अपने वांछित प्रमाण पत्र सात दिवस के भीतर केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में प्रस्तुत करने कहा है। उन्होंने बताया है कि निर्धारित समय-सीमा में प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाने पर अभ्यर्थी का नाम चयन सूची से पृथक कर दिया जाएगा।
जेल अधीक्षक ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन, भूतपूर्व सैनिक का डिस्चार्ज, होमगार्ड सेवा प्रमाण पत्र, मोटरयान का हैवी लाइसेंस, एनसीसी सटिर्फिकेट, राष्ट्रीय स्तर के खेलकूद में प्रवीणता प्रणाम पत्र आदि की स्व प्रमाणित छायाप्रतियां आवेदन के साथ प्रस्तुत करने कहा गया है। आवेदन में नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केन्द्र का नाम, पासपोर्ट साइज का स्व प्रमाणित फोटो के साथ अभ्यर्थियों से उनके चरित्र सत्यापन के संबंध में अन्य प्रामाणन फाॅर्म एवं गैर न्यायिक शपथ पत्र का प्रारूप की पूर्ति की कार्यवाही हेतु केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में उपस्थित होने निर्देषित किया गया है।