छत्तीसगढ़ के गांवों में 43 हजार से ज्यादा निर्माण कार्य पूर्ण

राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ग्रामीण यांत्रिकी सेवा इकाई द्वारा छत्तीसगढ़ में चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 में अब तक लगभग पांच हजार करोड़ रूपये की लागत से विभिन्न प्रकार के 43 हजार 536 निर्माण कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं। विभागीय अधिकारियों ने आज यहां बताया कि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में एक हजार 136 करोड़ रूपये की लागत से 8 हजार 577 निर्माण कार्य मंजूर किए गए हैं। इनमें से दो हजार 436 कार्य पूर्ण हो चुके है। शेष प्रगति पर हैं। इस दौरान राज्य की ग्राम पंचायतों द्वारा तीन हजार 654 करोड़ रूपये की लागत से एक लाख 64 हजार 284 निर्माण कार्य मंजूर किए गए हैं। इनमें से 41 हजार 100 कार्य पूर्ण हो चुके है। शेष प्रगति पर हैं। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता लाने के लिए निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदारों के ऑनलाईन पंजीयन और उनकी तकनीकी स्वीकृति की ऑनलाईन व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना(मनरेगा), मुख्यमंत्री ग्राम गौरव योजना, नाबार्ड सहायता अंतर्गत आर.आई.डी.एफ. योजना, आदिवासी विकास योजना, बस्तर विकास प्राधिकरण, सरगुजा विकास प्राधिकरण, विधायक मद, सांसद मद, महिला बाल विकास योजना, स्कूल शिक्षा विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, संस्कृति पर्यटन एवं पुरातत्व और पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष एवं अन्य मदों से संबंधित निर्माण कार्य हाथ में लिए जाते हैं।